advertisement
दिल्ली हाई कोर्ट ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा सफूरा जरगर को इस साल फरवरी में हुई दिल्ली हिंसा से जुड़े एक मामले में जमानत दे दी है.
हाई कोर्ट ने 10 हजार रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पेश करने पर सफूरा को रिहा करने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस का पक्ष रखने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मानवीय आधार पर सफूरा की जमानत का विरोध नहीं किया.
जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी की सदस्य जरगर को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह गर्भवती हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस ने 22 जून को दिल्ली हाई कोर्ट में जरगर की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि उनकी गर्भावस्था से अपराध की गंभीरता कम नहीं हो जाती है.
जरगर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. उन्होंने निचली अदालत द्वारा 4 जून को जमानत देने से इनकार करने के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.
जरगर की तरफ से कोर्ट में पेश हुईं वकील नित्या रामकृष्णन ने दलील दी थी कि जरगर नाजुक हालत में हैं और चार महीने से ज्यादा की गर्भवती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर पुलिस को याचिका पर जवाब देने के लिए वक्त चाहिए तो छात्रा को कुछ वक्त के लिए अंतरिम जमानत दी जानी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)