advertisement
दिल्ली एक बार फिर ऐसी घटना से जूझ रही है जिसे सुनकर ही दिल घबरा जाए. दरअसल दिल्ली के कंझावला इलाके में देर रात एक युवती का शव मिला. दिल्ली पुलिस का दावा है कि कार में सवार 5 युवकों ने युवती को टक्कर मारी और फिर 10-12 किमी तक घसीटते हुए ले गए. जिससे युवती की मौत हो गई. दिल्ली के लोग कंझावला कांड (Kanjhawala Case) को लेकर फिर एक बार सड़कों पर हैं. दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने के बाहर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना (Lieutenant Governor Vinai Kumar Saxena) के दफ्तर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भीड़ पर काबू पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. फिलहाल आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)