advertisement
राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और नए साल की शुरुआत इस सर्द हवाओं के बीच ही करनी होगी. साल 2020 की आखिरी शाम को जब पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा होगा तो दिल्ली में ठंड का कहर भी जबरदस्त होगा. भारतीय मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि 31 दिसंबर की शाम को दिल्ली का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके साथ ही हाड़ कंपा देने वाली हवाएं भी चल सकती हैं. 30 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4°C है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 30 दिसंबर को लखनऊ में 6°C न्यूनतम तापमान है. वहीं पटना में 9°C, चंडीगढ़ में 5°C तापमान है. लेह की बात करे तो यहां -15°C तक तापमान गिरा है.
भारतीय मौसम विभाग ने अपनी वेबसाइट में बताया है कि दिल्ली में 31 दिसंबर तक पारा 3 डिग्री रह सकता है. मंगलवार 29 दिसंबर को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में 3 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया. लेकिन 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को भी इसमें गिरावट देखी जा सकती है. यानी नए साल की शुरुआत 3 डिग्री सेल्सियस वाली दिल्ली की सर्दी में होने के पूरे आसार हैं.
अब भले ही नए साल से पहले ठंड अपना कहर दिखाने वाली है, लेकिन 2021 की शुरुआत में तापमान में सुधार होगा. यानी जहां 31 दिसंबर तक 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने का फॉरकास्ट है, वहीं 1 जनवरी 2021 से पारा कम से कम 4 डिग्री से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस तक ही गिरेगा. नए साल में तापमान कुछ ऐसा रहेगा -
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)