advertisement
दिल्ली के रामलीला मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन खत्म करने के दौरान एक शख्स ने स्टेज पर जूता फेंक दिया. जूता उस वक्त फेंका गया, जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंच पर भाषण दे रहे थे.
इससे कुछ देर पहले ही फडणवीस ने अन्ना हजारे को पानी पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्ना की रैली में आए नाराज किसानों में से किसी एक ने फडणवीस पर जूता फेंकने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि किसान महाराष्ट्र सरकार की नीतियों से काफी परेशान हैं. फिलहाल पुलिस ने शख्स को पकड़ लिया है.
दिल्ली के रामलीला मैदान के मंच पर उस वक्त अन्ना हजारे, देवेंद्र फडणवीस के अलावा केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- अन्ना हजारे को फडणवीस ने पानी पिलाया, 7 वें दिन खत्म हुआ अनशन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)