Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली मेट्रो 3 स्टेज में होगी शुरू, नहीं मिलेंगे टोकन- गाइडलाइन

दिल्ली मेट्रो 3 स्टेज में होगी शुरू, नहीं मिलेंगे टोकन- गाइडलाइन

मेट्रो स्टेशनों पर केवल चयनित गेट ही प्रवेश के लिए खोले जाएंगे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
7 सितंबर से चलेगी मेट्रो
i
7 सितंबर से चलेगी मेट्रो
(फोटो: ट्विटर/@OfficialDMRC)

advertisement

देशभर में मेट्रो संचालन को लेकर दिशा निर्देश यानी एसओपी जारी हो चुका है. जिसमें मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक के कड़े नियम बनाए गए हैं. लेकिन दिल्ली मेट्रो की तरफ से अपनी अलग गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं. जो दिल्ली के लोगों के लिए काफी जरूरी हैं. इसमें बताया गया है कि दिल्ली मेट्रो सर्विस 3 स्टेज में शुरू होगी. साथ ही शुरआत में कुछ दिन सुबह चार घंटे और शाम को चार घंटे तक ही मेट्रो चलेगी. जानिए दिल्ली मेट्रो को लेकर जारी हुई पूरी गाइडलाइन-

दिल्ली मेट्रो के लिए SOP

  • शुरुआती तौर पर सिर्फ एक लाइन की मेट्रो का संचालन होगा, इसके बाद धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जाएगा
  • स्टेज-1 में सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक और शाम को 4 बजे से 8 बजे तक मेट्रो चलेगी
  • स्टे-1 में भी अलग-अलग फेज होंगे, पहले फेज में 7 सितंबर को येलो लाइन को खोला जाएगा
  • 7 सितंबर को रैपिड मेट्रो सर्विस को भी खोला जाएगा
  • दूसरे फेज में हालात को देखते हुए 9 सितंबर को ब्लू लाइन और पिंक लाइन को खोल दिया जाएगा
  • फेज-3 में 10 सितंबर को सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए रेड लाइन, बहादुरगढ़ मेट्रो लाइन और वायलेट लाइन को खोला जाएगा
  • इसके बाद 11 सितंबर को स्टेज-2 शुरू होगा, जिसमें ऑपरेटिंग ऑवर्स को बढ़ाया जाएगा. इसके बाद सुबह 7 बजे से लेकर 1 बजे तक और शाम को 4 बजे से लेकर 10 बजे तक मेट्रो चलेगी.
  • 11 सितंबर से दो लाइन और खोली जाएंगी, जिसमें मेजेंटा लाइन और नजफगढ़ लाइन शामिल है
  • 12 सितंबर से स्टेज-3 शुरू होगा. जिसके बाद एयरपोर्ट लाइन को शुरू किया जाएगा. साथ ही ऑपरेटिंग ऑवर्स को भी सामान्य कर दिया जाएगा. जो सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली मेट्रो के लिए ये नियम

पैसेंजर्स की संख्या को कंट्रोल करने के लिए स्टेशन के सभी गेट्स को नहीं खोला जाएगा. किसी स्टेशन पर सिर्फ एक गेट खोला जाएगा और किसी पर दो गेट खोले जाएंगे. इसकी जानकारी आगे दी जाएगी. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एंट्री गेट अलग और एग्जिट गेट अलग होंगे. इसके अलावा टोकन के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है. शुरुआत में सिर्फ स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा होगी. इसके रीचार्ज के लिए भी कैशलेस विकल्प का इस्तेमाल किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Sep 2020,07:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT