advertisement
कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बंद हुई दिल्ली मेट्रो की सेवा 169 दिनों के बाद आज से दोबारा शुरू हो गई है. मेट्रो तीन फेज में शुरू हुई है, जिसका पहला फेज आज से शुरू हो गया है. आज पहले फेज में दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन और रैपिड मेट्रो शुरू हुई है. सुबह 7 बजे हु़डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए पहली मेट्रो रवाना हुई.
मेट्रो की तरफ से पहले ही पूरी तैयारियां कर ली गई थी, सोमवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सुबह से ही लोगों में मेट्रो से अपने दफ्तर जाने को लेकर उत्साह देखा गया. सभी यात्रियों ने मुंह पर मास्क लगाए और उचित दूरी के साथ अपना सफर शुरू किया.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्विटर पर मेट्रो के अंदर की तस्वीरें भी जारी कीं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
मेट्रो परिसर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा गया है.
मेट्रो में सफर कर रहे लोगों ने इसे एक अच्छा कदम बताया है. कई लोगों ने कहा कि मेट्रो बंद होनी की वजह से वो कैब में सफर करने को मजबूर थे, जिससे उनका खर्च बढ़ गया था.
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में भी मेट्रो का संचालन फिर से शुरू हो गया है. नोएडा और लखनऊ मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ मेट्रो शुरू हुई.
बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन आज सुबह 8 बजे से शुरू की गई. बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन सुबह 8 से 11 बजे तक, और फिर शाम को 4:30 से 7:30 तक चलेगी. इसकी फ्रिक्वेंसी पांच मिनट रहेगी. तेलंगाना में हैदराबाद मेट्रो की सर्विस भी शुरू हो गई है.
केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से लागू होने वाली अनलॉक 4 गाइडलाइंस में मेट्रो को चलाने की अनुमति दी थी. गाइडलाइंस के मुताबिक, मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)