Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019घने कोहरे की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, रेल और हवाई यातायात पर असर

घने कोहरे की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, रेल और हवाई यातायात पर असर

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर फंसे पैसेंजर्स को खासी दिक्कत हो रही है.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
 एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर फंसे पैसेंजर्स को खासी दिक्कत हो रही है.
i
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर फंसे पैसेंजर्स को खासी दिक्कत हो रही है.
(फोटो: ANI)

advertisement

सोमवार तड़के से दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. राजधानी और आस-पास के इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. कई जगहों पर जीरो विजिबिलिटी हो गई है, जिससे सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर कई विमानों की उड़ान को फिलहाल 'होल्ड' पर रखा गया है. वहीं कोहरे के चलते उत्तर भारत में 27 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इससे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर फंसे पैसेंजर्स को खासी दिक्कत हो रही है.

इससे पहले राजस्थान के सीकर जिले में रविवार सुबह घने कोहरे की वजह से रोडवेज की 3 बसों, 4 निजी बसों और करीब 33 चारपहिया वाहनों की भिड़ंत में करीब 18 लोग घायल हो गए थे.

दिल्ली में प्रदूषण 'खराब' स्तर पर

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह हवा की क्वालिटी 'खराब' स्थिति में पहुंच गई. दिल्ली के लोधी रोड इलाके में दर्ज किए गए आकड़ों के मुताबिक हवा में घुले खतरनाक सूक्ष्म कण  पीएम 2.5 का स्तर 206, जबकि पीएम 10 का स्तर भी 216 रहा. प्रदूषण के लिहाज से ये आंकड़ा 'खराब' स्तर का माना जाता है.

पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. साथ ही कई पहाड़ी इलाकों में बारिश भी हुई है. इसी के बाद से उत्तर भारत में सर्द हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड और शीतलहर लौट आई है. दो दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश के  कुफरी, मनाली और डलहौजी में ज्यादा बर्फबारी हुई, जिसके चलते तापमान कई डिग्री नीचे चला गया. शिमला, किन्नौर, मंडी और कुल्लू जिलों में लगातार हो रही बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है.

तस्वीरों में देखिए दिल्ली की कोहरे भरी सुबह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Feb 2019,09:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT