ताइवान की एक महिला ‘बिकिनी क्लाइम्बर’ के नाम से जानी जाती थी. ये नाम इस महिला को इसलिए मिला क्योंकि वो सिर्फ बिकिनी पहनकर ही पहाड़ों पर ट्रैकिंग करती थी. इस महिला का अब ठंड की वजह से ही देहांत हो गया है. 36 साल की गिगी वू के सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसक थे. सेंट्रल ताईवान के युशान माउंटेन पर चढ़ते वक्त वो 65 फीट नीचे खाई में जा गिरीं जिसके बाद वहीं पर ठंड की वजह से उनकी मौत हो गई.
पहाड़ पर गिरने की वजह से गिगी वू के पैरों में बहुत ज्यादा चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो हिल भी नहीं पा रही थीं. उसके बाद उन्होंने अपने किसी दोस्त को खाई में गिरे रहते हुए ही सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी कॉल किया और मदद मांगी. लेकिन मदद पहुंचने तक वो ठंड की वजह से दम तोड़ चुकी थीं.
- 01/03
- 02/03
- 03/03
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गिगू की मौत हाइपोथर्मिया (Hypothermia) की वजह से हुई. हाइपोथर्मिया की स्थिति में शरीर के अंदर की गर्मी खत्म होने लगती है और बॉडी काफी अधिक ठंडी हो जाती है.
गिगी वू ने मदद के लिए कई फोन कॉल किए थे लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उन्हें रेस्क्यू नहीं किया जा सका. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पहले भी 3 बार हेलिकॉप्टर भेजने की कोशिश की थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से उसे वापस आना पड़ा. खाई में गिरने के करीब 28 घंटे बाद गिगी के पास मदद पहुंची लेकिन तब तक उनकी ठंड में जमने की वजह से जान जा चुकी थी.
साल 2018 में गिगी वू ने करीब 127 दिनों तक पहाड़ों पर ट्रैकिंग ही की. पिछले क्रिसमस पर ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें पहाड़ी से गिरने की वजह से उनके पैरों में भारी चोट लगी हुई थी लेकिन उनकी जान बच गई थी. अब उनकी मौत के बाद फेसबुक और इस्टाग्रांम पर लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)