Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में रातभर बारिश ने भिगोया, दिन में सर्दी सताएगी, मौसम की मार कब जाएगी?

दिल्ली में रातभर बारिश ने भिगोया, दिन में सर्दी सताएगी, मौसम की मार कब जाएगी?

Delhi Weather Today | IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी और हरियाणा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में रातभर बारिश ने भिगोया</p></div>
i

दिल्ली में रातभर बारिश ने भिगोया

(फोटो:स्क्रीनशॉट)

advertisement

उत्तर भारत में मौसम (Weather Update) ने एक बार फिर करवट ली है. 29 जनवरी की शाम से ही राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली में भी रातभर रुर-रुककर बारिश होती रही और आज भी दिनभर मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.

IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते, आस-पास के राज्यों यूपी और हरियाणा में भी दिन भर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दिल्ली में शनिवार से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पहले तापमान में गिरावट देखी गई और अब बारिश भी देखने को मिल रही है. न्यूनतम तापमान भी बीते दिन 5 डिग्री सेल्यियस से नीचे आ गया था.

आज के मौसम को लेकर विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश के चलते ठंडी हवाओं ने सर्दी का एहसास बढ़ा दिया है.

मौसम विभाग ने आज सुबह बताया कि अगले 2 घंटों में यमुनानगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), सहारनपुर, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, मेरठ, हाथरस, मथुरा(UP),भरतपुर, लक्ष्मणगढ़, तिजारा, डीग (राजस्थान) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

हालांकि, मौसम विभाग के 7 दिन वाले फोरकास्ट के मुताबिक 31 जनवरी से मौसम साफ रहेगा और बारिश नहीं होगी.

7 दिन का वेदर फोरकास्ट

स्क्रीनग्रैब

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी अगले 2 घंटे बारिश वाले हो सकते हैं. इससे सुबह के समय स्कूल-ऑफिस जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

राजस्थान के कुछ इलाकों में फिर से शीतलहर ने वापसी की है. उदयपुर में शीतलहर के चलते 31 जनवरी तक सभी स्कूलों में कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी की घोषणा की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT