मौसम इन दिनों राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) के साथ आंखमिचौली खेल रहा है. जब लगता है कि आसमान साफ है और अब सर्दी से राहत मिलने वाली है, तभी मौसम विभाग अपनी भविष्यवाणी से लोगों की राहत की उम्मीदों पर पानी फेर देता है.
इस बार मौसम विभाग ने अपने अनुमान में भी पानी का ही जिक्र किया है. दिल्ली में 24 से 27 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों दिल्ली में सुबह शाम बारिश हो सकती है और दिन में धूप भी निकलने की संभावना है.
हालांकि, बारिश होने से प्रदूषण का स्तर नीचे आ सकता है. बाकी पिछले दिनों की तुलना में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को सर्दी से राहत मिली है.
आज कैसा है दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में आज सुबह कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. हालांकि, सर्दी से राहत है और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान है. आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 24 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में न्यूनतम तापमान की बात करें तो सफदरजंग और नरेला में 9 डिग्री, पालम में 11 डिग्री, आयानगर और रिज में 8 डिग्री सेल्सियस है. पिछले हफ्ते तापमान 2 डिग्री तक गिर गया था, उसकी अपेक्षा अब तापमान में बढ़ोतरी हुई है और लोगों को शीतलहर से राहत मिली है.
गुड़गांव में आज से स्कूल खुल गए हैं, पहले ये 16 जनवरी से खुलने वाला था, लेकिन सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी थी. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में अब स्कूल खुल चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)