Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मणिपुर पर 2 बजे से चर्चा के लिए तैयार सरकार, संसद में क्या बोले पीयूष गोयल?

मणिपुर पर 2 बजे से चर्चा के लिए तैयार सरकार, संसद में क्या बोले पीयूष गोयल?

Parliament Updates Today: दिल्ली अध्यादेश बिल, अविश्वास प्रस्ताव लिस्ट में नहीं, आज संसद में क्या हो रहा?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मणिपुर पर 2 बजे से चर्चा के लिए तैयार सरकार, संसद में क्या बोले पीयूष गोयल?</p></div>
i

मणिपुर पर 2 बजे से चर्चा के लिए तैयार सरकार, संसद में क्या बोले पीयूष गोयल?

फाइल इमेज

advertisement

संसद में मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) का आज 8वां दिन है. दो दिन की छुट्टी के बाद संसद आज यानी सोमवार, 31 जुलाई को फिर से खुला है, लेकिन हंगामे के आसार पिछले हफ्ते जैसे ही हैं. विपक्षी गठबंधन INDIA का प्रतिनिधिमंडल दो दिन के मणिपुर दौरे से लौट आया है और इस पर अब पहले से ज्यादा आक्रामक तरीके से सरकार को घेर रहा है. हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे और राज्यसभा की 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. मणिपुर पर चर्चा के लिए आज राज्यसभा में 65 नोटिस दिए गए हैं.

ये हफ्ता कई महत्वपूर्ण कानूनों के लिहाज से बेहद जरूरी है. हम आपको बताते हैं कि आज, 31 जुलाई को संसद में क्या हो रहा है?

"सरकार 2 बजे मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार"

मणिपुर पर विपक्ष की चर्चा की मांग पर राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि सरकार दो बजे मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है.

''मैंने आप लोगों से कहा था कि मणिपुर पर चर्चा के लिए मैं सदन के नेता से पूछकर बताऊंगा. मैंने उनसे बात की. सरकार मणिपुर पर आज को चर्चा के लिए तैयार है."

मणिपुर पर आज दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएः पीयूष गोयल

वहीं, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि ''जब मणिपुर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है, तब विपक्ष जो कर रहा है वो देश देख रहा है. विपक्ष आखिर क्या मैसेज देना चाहता है, क्या विपक्ष बहस से भाग रहा है? ये मणिपुर की सच्चाई सामने नहीं लाने दे रहे. इस सदन में हम मणिपुर पर चर्चा आज ही चाहते हैं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. आज दोपहर दो बजे ही मणिपुर पर चर्चा की जाए.''

आज किन विधेयकों पर चर्चा

राज्यसभा बिजनेस लिस्ट में आज 5 बिल्स का जिक्र है, इसमें से 2 बिल पेश किए जाएंगे और 3 बिल्स पर चर्चा और पास कराने की कोशिश की जाएगी.

राज्यसभा बिजनेस लिस्ट में भी 4 बिल्स हैं, इसमें 2 बिल राज्यसभा से पास होकर आए हैं और इन पर लोकसभा में चर्चा होगी. जबकि, 2 ऐसे बिल हैं जिन्हें लोकसभा में पेश किया जा चुका है, आज उनपर चर्चा होगी.

अविश्वास प्रस्ताव भी आज पेश नहीं होगा

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अब तक मणिपुर पर कोई बयान न दिए जाने बाद विपक्ष संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसे लोकसभा स्पीकर ने पास भी करा लिया है,लेकिन आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होगी. प्रहलाद जोशी ने कहा कि 10 कार्य दिवसों के भीतर ये प्रस्ताव लाया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संसद में आज पेश नहीं होगा दिल्ली अध्यादेश बिल

आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार दिल्ली अध्यादेश पर आमने-सामने है. इसे विधेयक के रूप में आज पेश करने की उम्मीद थी, लेकिन संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने साफ किया है कि आज वही बिल पेश होंगे जो लिस्ट में हैं. आज दिल्ली अध्यादेश वाला बिल पेश नहीं होगा. उन्होंने कहा,

"जब इसे (दिल्ली अध्यादेश विधेयक) पेश किया जाएगा तो हम आपको सूचित करेंगे. आज कामकाज की सूची में इसका जिक्र नहीं है..."

विपक्ष की मीटिंग

मणिपुर दौरे से लौटे विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल ने विपक्ष के अन्य सांसदों को मणिपुर के हालातों की जानकारी दी. सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद भवन के कमरा नंबर 53 में कांग्रेस संसदीय दल CPP कार्यालय में INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए.

विपक्ष की मीटिंग

ट्विटर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT