advertisement
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में आरोपी जूडो कोच सुभाष को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, दो बार के ओलंपियन सुशील कुमार के दोस्त सुभाष को धनखड़ की हत्या में उसकी भूमिका के बाद गिरफ्तार किया गया.
धनखड़ की चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट में मौत हो गई थी. धनखड़ की हत्या के सिलसिले में यह 11वीं गिरफ्तारी है.
दिल्ली पुलिस सुशील कुमार, उसके करीबी अजय और नीरज बवाना और काला असौदा गिरोह के कई सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पर आरोप है कि उसने अपराधियों के साथ मिलकर सागर और उसके साथियों के साथ जमकर मारपीट की. इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें सुशील खुद हाथ में हॉकी स्टिक लिए दिख रहा है. इस घटना के बाद सुशील कुमार कई दिन तक फरार रहा, लेकिन बाद में दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस बाकी के लोगों को भी गिरफ्तार कर रही है. जो इस हत्याकांड में शामिल थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)