advertisement
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को हुए प्रोटेस्ट से जुड़ा दिल्ली पुलिस का एक वीडियो सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में ज्वाइंट सीपी जामिया के छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील करते दिख रहे हैं.
वीडियो में ज्वाइंट सीपी छात्रों से कहते दिख रहे हैं,
इसके साथ ही वह कहते हैं, ''यहां पर तमाम अफसर हैं जो आप लोगों की हिफाजत के लिए हैं. कोई भी ऐसी चीज ना करें, जिससे इस यूनिवर्सिटी का नाम और इस इलाके का नाम खराब हो.'' इसी बीच ज्वाइंट सीपी चेतावनी देते हुए कहते हैं, ''साइड में से पत्थर मत मारिए, नहीं तो मजबूरन हमें बल प्रयोग करना पड़ेगा.''
अधिकारियों के मुताबिक, 15 दिसंबर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी में नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसों और पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
हिंसा के ठीक बाद, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मुख्य प्रॉक्टर वसीम अहमद खान ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस बिना किसी इजाजत के जबरन कैंपस में घुसी और छात्रों, स्टाफ कर्मचारियों की पिटाई कर उन्हें जबरन कैंपस से बाहर किया गया.
वहीं, दक्षिण पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस से पुलिस पर पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद उन्हें भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)