Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तर भारत में फिर ठंड की मार, कई राज्यों में हो सकती है बारिश

उत्तर भारत में फिर ठंड की मार, कई राज्यों में हो सकती है बारिश

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने से मौसम के मिजाज बदल गए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने से मौसम के मिजाज बदल गए हैं.
i
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने से मौसम के मिजाज बदल गए हैं.
फोटो:Twitter 

advertisement

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने से मौसम के मिजाज बदल गए हैं. लगभग एक हफ्ते बाद एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट और कई राज्यों में बारिश होने की आशंका जताई है.

दिल्ली में शुक्रवार को निकली चटख धूप ने लोगों को ठंड से राहत दी थी, लेकिन दिल्ली और पश्चिम यूपी में कल शाम बारिश हुई है, ऐसे में सर्दी के फिर से लौटने का अनुमान जताया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 से 11 दिसंबर तक ठंड का प्रकोप लोगों को सता सकता है. दिल्ली में आज सुबह का तापमान 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, लेकिन आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है.

(फोटो- Google)Delhi Temperature.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश के शिमला समेत सोलंगनाला, फातरु, कोठी में बर्फबारी हो रही है . वहीं कुल्लू समेत निचले इलाकों में बारिश हो रही है.

एयर क्वालिटी हुई खराब

लगातार तपमान में गिरावट के कारण एयर क्वालिटी भी खराब स्तर पर पहुंच गई है. मंगलवार को दिल्ली के इंडिया गेट पर एयर क्वालिटी खराब स्तर पर दर्ज की गई.

दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें 7 घंटे तक लेट

उत्तर रेलवे के मुताबिक, दिल्ली आने वाली चंडीगढ़ के एस क्रान्ति एक्सप्रेस सात घंटे लेट से चल रही है. जबकि, फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस छह घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस पौने चार घंटे लेट, कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस चार घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पौने चार घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलगांना एक्सप्रेस छह घंटे और मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट से दिल्ली पहुंच रही है.

इस साल दिल्ली की सर्दी ने 119 साल की ठंड का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. नए साल शुरुआत भी उत्तर भारत के कुछ इलाकों पर कड़ाके की ठंड से हुई थी. कई जगहों पर तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया था. राजस्थान के श्री गंगानगर में बीते साल की गर्मियों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं ठंड में तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का कहना है कि अभी तीन-चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे लेकिन दस जनवरी के बाद मौसम साफ होगा.

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिसंबर की सर्दी का टूटेगा रिकॉर्ड? फिर सताएगी ठंड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jan 2020,09:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT