ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Weather: दिसंबर की सर्दी का टूटेगा रिकॉर्ड? फिर सताएगी ठंड

लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली की सर्दी ने 119 साल की ठंड का रिकॉर्ड तोड़ा. पिछले दो दिनों से दिल्ली में धूप खिलने से लोगों को राहत मिली. लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट की मानें तो उत्तर भारत में 6 जनवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, जनवरी के बीच में पश्चिमी विक्षोभ आएगा. जिसके चलते उत्तर भारत में रविवार के बाद से ही बारिश और बर्फबारी 6 जनवरी से 8 जनवरी तक होने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-एनसीआर का आज का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में आज अधिकतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह घने कोहरे के बाद दिल्ली-एनसीआर में 9 बजे के करीब हल्की धूप खिलने से ठंड का असर कम है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से दिल्ली-एनसीआर में फिर से ठंडाके की ठंड पड़ सकती है.

दिन में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

स्काईमेट के अनुसार, ''मौसम के लगातार बदलते मिजाज का असर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर पड़ेगा.मौसम बदलने के कारण दिसंबर की तुलना में जनवरी में ज्यादा ठंड पड़ सकती है. दिन का न्यूनतम तापमान गिरने से लोगों को ज्यादा परेशानी होगी.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कड़ाके की सर्दी से कांपा राजस्थान

नए साल शुरुआत भी उत्तर भारत के कुछ इलाकों पर कड़ाके की ठंड से हुई थी. कई जगहों पर तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया था. राजस्थान के श्री गंगानगर में बीते साल की गर्मियों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं ठंड में तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में टूटा 119 साल की ठंड का रिकॉर्ड

दिल्ली में भी इस साल हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ी. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि नॉर्मल से 5 डिग्री कम था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन दिन पहले 119 साल की ठंड का रिकॉर्ड टूटा और दिन का तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के सफदरगंज में दोपहर को 2.30 बजे तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×