Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली को डेंगू मुक्त करने का था दावा, लेकिन टूट गया पिछले 6 साल का रिकॉर्ड

दिल्ली को डेंगू मुक्त करने का था दावा, लेकिन टूट गया पिछले 6 साल का रिकॉर्ड

नवंबर महीने की 13 तारीख तक अकेले 3740 डेंगू के मामले सामने आए, तो वहीं इस साल डेंगू से अब तक 9 मौतें दर्ज की गई हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में डेंगू के रिकॉर्ड मामले दर्ज</p></div>
i

दिल्ली में डेंगू के रिकॉर्ड मामले दर्ज

Photo: Eshwar Gole/The Quint

advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस बार डेंगू (Dengue) के मच्छरों ने ऐसा आतंक मचाया कि इस बार डेंगू के रिकार्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए. सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, इस साल डेंगू के 5,277 मामले सामने आए हैं. वहीं एक हफ्ते में 2,569 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है.

पिछले महीने 23 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा था कि दिल्ली अब डेंगू के खिलाफ लड़ाई जीतने के "बहुत करीब" है. लेकिन इस बार आए आंकड़े कुछ अलग ही तस्वीर पेश कर रहे हैं.

दिल्ली नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में सामने आया है कि नवंबर महीने की 13 तारीख तक ही अकेले 3,740 डेंगू के मामले सामने आए, तो वहीं इस साल डेंगू से अब तक 9 मौतें दर्ज की गई हैं.

डेंगू के आंकड़ों की बात की जाए तो इस बार सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. साल 2020 में कुल 1,072 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2019 में 2,036, 2018 में 2,798, 2017 में 4,726 और 2016 में 4,431 मामलों की पुष्टि हुई थी.

पिछले कुछ सालों में बात करें तो 2016 और 2017 में डेंगू के कारण 10-10 मौतें हुई थीं. वहीं 2018, 2019 और 2020 में 4, 2 और 1 मौत हुई और इस साल अब तक 9 मौत दर्ज हुई हैं. डेंगू ही नहीं दिल्ली मलेरिया और चिकनगुनिया से भी परेशान है.

इस साल अब तक मलेरिया के 166 केस और चिकनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी निगम में अब तक कुल 1,612 मामले सामने आए हैं, वहीं उत्तरी निगम क्षेत्र में 1,573 और पूर्वी निगम क्षेत्र में 518 मरीजों के मामले दर्ज किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केजरीवाल सरकार ने किया था दावा

पिछले महीने मुख्यमंत्री ने 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' अभियान की शुरुआत की जिसके बाद डेंगू से लड़ने वाली दवाओं का छिड़काव भी तेज किया था जिसके बावजूद आज हालात गंभीर है. इसे लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि,

दिल्ली में डेंगू की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड हैं. इतना ही नहीं दिल्ली के बाहर के मरीजों का भी दिल्ली के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस समय दिल्ली के अस्पतालों में मौजूद कुल डेंगू के मरीजों में से 25 प्रतिशत दिल्ली के बाहर के हैं.
सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली

पिछले साल पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने जलभराव, पेड़ों या उसकी शाखाओं के गिरने के बारे में रिपोर्ट करने के लिए चौबीसों घंटे हेल्पलाइन शुरू की थी ताकि डेंगू के फैलने को रोका जा सके. इसके अलावा घरों में मच्छरों के प्रजनन की जांच के लिए अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण भी करते हैं.

2017 में दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त करने के वादे के अलावा डेंगू और चिकनगुनिया से मुक्त करने का वादा कर डेंगू को हराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई थी. तब केजरीवाल ने कहा था कि, "एक साल के अंदर हम दिल्ली में स्वच्छता सेवाओं को बदल देंगे और तीन साल के अंदर दिल्ली को डेंगू और चिकनगुनिया से मुक्त कर देंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT