advertisement
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने हड़तला खत्म करने का ऐलान किया है. FORDA के अध्यक्ष डॉ मनीष ने कहा, "हमने कल रात ज्वाइंट सीपी के साथ बैठक की थी. आईटीओ विरोध के सिलसिले में FIR वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज दोपहर 12 बजे के बाद हम NEET 2021 काउंसलिंग में देरी के खिलाफ अपनी हड़ताल वापस लेंगे."
NEET-PG काउंसलिंग की सुनवाई पर डॉ. मनीष ने कहा, "अगर 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में तारीख नहीं मिलती है, तो उस दिन शाम 6 बजे हमने बैठक रखी है, उसमें हम आगे की प्रक्रिया तय करेंगे. हमें दोबारा हड़ताल करनी पड़ी तो हम करेंगे."
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के 5,000 रेजिडेंट डॉक्टरों ने 17 दिसंबर को NEET-PG काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया में देरी के खिलाफ हड़ताल का एक और राउंड शुरू किया था.
प्रदर्शनकारी डॉक्टर चाहते हैं कि NEET-PG काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया में तेजी लाई जाए क्योंकि रेजिडेंट डॉक्टरों के एक नए बैच का एडमिशन नहीं होने के कारण देश भर में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी हो रही है और वर्तमान रेजिडेंट डॉक्टरों पर वर्क लोड बढ़ रहा है. खासकर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच इन रेजिडेंट डॉक्टरों को अतिरिक्त वर्किंग हैंड की जरूरत होगी.
जिन डॉक्टरों ने अपनी MBBS की डिग्री और इंटर्नशिप पूरी कर ली है, उन्हें मेडिसिन या सर्जरी जैसी किसी विशेष विशेषज्ञता के अध्ययन के लिए NEET-PG का एंट्रेंस देना होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)