Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SC ने LG से पूछा- खुद को Superman कहते हैं,कूड़े का पहाड़ कब हटेगा

SC ने LG से पूछा- खुद को Superman कहते हैं,कूड़े का पहाड़ कब हटेगा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा - हर मामले में मुख्यमंत्री को मत घसीटिए, सिंपल अंग्रेजी में बताना है, कूड़े के पहाड़ कब हटेंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोर्ट ने पूछा- कूड़ा प्रबंधन किसकी जिम्मेदारी
i
कोर्ट ने पूछा- कूड़ा प्रबंधन किसकी जिम्मेदारी
(फोटो: PTI)

advertisement

"आप कहते हैं, आपके पास पावर है, आप सुपरमैन हैं, लेकिन लगता है कि आप कुछ करेंगे नहीं. हर मामले में मुख्यमंत्री को मत घसीटिए. आपको सिंपल अंग्रेजी में ये बताना है कि कूड़े का पहाड़ कब हटाएंगे." ये बातें या यूं कहें फटकार सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में लैंडफिल मतलब कूड़े के ढेर को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को लगाई है.

दरअसल, दिल्ली में कचरा प्रबंधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसी दौरान गुरुवार को उपराज्यपाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया गया. एलजी की ओर से कहा गया है कि कचरा प्रबंधन के लिए निगम जिम्मेदार है, और एलजी इसपर लगातार बैठक कर रहे हैं.

लेकिन एलजी की तरफ से मिले इस जवाब से कोर्ट इससे संतुष्ट नहीं दिखा. तभी कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,

आप 25 बैठक करते हैं या 50 कप चाय पीते हैं, इससे हमें मतलब नहीं है. आप एलजी हैं, आपने बैठक की है इसलिए हमें एक्शन की टाइमलाइन बताएं और स्टेटस रिपोर्ट भी दें.

"हर मामले में मुख्यमंत्री को मत घसीटिए"

दरअसल एमिक्स क्यूरी कॉलिन गोंजाल्विस ने कोर्ट में कहा कि पहले मीटिंग में तय हुआ था कि रोजाना 2 बार सफाई होगी. सफाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के नाम वेब साइट पर होंगे. सबकी जिम्मेदारियां तय हो. सजा का प्रावधान हो. लेकिन उपराज्यपाल सफाई से जुड़े मीटिंग में न खुद आए न ही उन्होंने अपनी तरफ से किसी को भेजा. एमिक्स क्यूरी की इसी बात पर कोर्ट नाराज हो गया. और कोर्ट ने एलजी ओर से मौजूद ASG पिंकी आनंद से कहा,

आपके अफसर मुद्दों पर मीटिंग में जाते नहीं हैं. यहां तक आपको लग रहा है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कुछ नहीं हैं, जो कुछ हूं मैं हूं. जाहिर है एलजी यह सोचते होंगे कि वह ही अथॉरिटी हैं. ऐसे में हर मामले में मुख्यमंत्री को मत घसीटिए. आपको सिंपल अंग्रेजी में ये बताना है कि कूड़े का पहाड़ कब हटाएंगे.

कोर्ट ने आगे कहा, ''अगर एलजी ये मानते हैं कि सब कुछ वही है तो बैठक में क्यों नहीं गए? एलजी के मुताबिक अगर स्वास्थ्य मंत्री कोई फैसला ले नहीं सकते तो एलजी ने खुद क्या किया?''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोर्ट ने पूछा- कूड़ा प्रबंधन किसकी जिम्मेदारी

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में कूड़ा प्रबंधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि दिल्ली में कूड़ा प्रबंधन को लेकर जिम्मेदारी किसकी है? मुख्यमंत्री की या LG की या केंद्र सरकार की.

कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के हलफनामे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि हम आदेश देते है लेकिन कोई उसे लागू नही करता.

ये भी पढ़ें-

ओपिनियन: SC का फैसला एलजी को संदेश,लोकतंत्र में कोई बादशाह नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jul 2018,03:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT