advertisement
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने 20 नवंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से देशद्रोही और अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कंगना रनौत द्वारा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस्तेमाल किए गए शब्दों का कड़ा विरोध किया और इसे अपमानजनक बताया.
समिति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 'कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के माध्यम से जान बूझकर और इरादे से किसान आंदोलन को 'खालिस्तानी आंदोलन' बताया है. इस शिकायत में कहा गया है कि कंगना ने सिख समुदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है.
दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उन्हें या तो जेल में डाल दिया जाना चाहिए या मानसिक अस्पताल में डाल दिया जाना चाहिए.
आपको बता दें, कंगना ने बीते दिनों अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया था जिस पर काफी विवाद हुआ था. कंगना ने उस पोस्ट में लिखा ' खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों लेकिन उस महिला को मत भूलना. एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीचे क्रश किया था. उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो.उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया.लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए.उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी. आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये. इनको वैसा ही गुरु चाहिए.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)