Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में 2 डिग्री तक गिरा तापमान, कोहरे से सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां

दिल्ली में 2 डिग्री तक गिरा तापमान, कोहरे से सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां

Delhi Weather: 11 जनवरी से पहले कोहरे से निजात मिलने की संभावना कम है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में 2 डिग्री तक गिरा तापमान, कोहरे से सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां</p></div>
i

दिल्ली में 2 डिग्री तक गिरा तापमान, कोहरे से सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां

फोटो- ians

advertisement

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Today) इन दिनों भीषण सर्दी की चपेट में है. सर्दी का आलम ये है कि यहां का पारा शिमला और मनाली जैसे पहाड़ी इलाकों से भी नीचे चला गया है. शुक्रवार को दिल्ली के आयानगर में तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आज भी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी है. सर्दी के साथ लोगों को कोहरे का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते फ्लाइट और रेल सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं.

दिल्ली का कैसा है मौसम?

दिल्ली में आज भी कड़ाके की सर्दी है. मौसम विभाग ने दिनभर शीतलहर का अनुमान जताया है और ऐसी भविष्यवाणी है कि 11 जनवरी से पहले कोहरे से निजात मिलने की संभावना कम ही है. आज सुबह दिल्ला के कई इलाकों में भीषण कोहरा देखने को मिला, जिसका असर ये रहा कि गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आईं.

तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 बजे आयानगर का न्यूनतन तापमान 4 डिग्री सेल्सियस, पालम में 7, रिज में 5, लोधी रोड पर 2 और सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस है.

फ्लाइट और रेल सेवाओं पर असर

कोहरे के चलते फ्लाइट और रेल सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है. कोहरे के चलते उत्तर रेलवे की 32 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसमें दिल्ली से दरभंगा, गया, पूरी, प्रयागराज, लखनऊ जाने वाली कई अहम ट्रेनें शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

"दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम है. फिलहाल उड़ान सेवाएं सामान्य हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी फ्लाइट की ताजा जानकारी के लिए अपने एयरलाइन से संपर्क करें."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT