ADVERTISEMENTREMOVE AD

Weather Forecast: उत्तर भारत में सर्दी का सितम, दिल्ली में पारा 4 डिग्री तक गिरा

Weather Update: गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में भी सर्दी का सितम (Severe cold) बढ़ गया है. उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, ठंड के और बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक उत्तर भारत में बहुत घना कोहरा रहने के आसार है, इसके साथ ही दिनभर ठंड की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसा है Delhi-NCR का हाल?

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में बुधवार, 4 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. वहीं अगले एक सफ्ताह तक इसी तरह ठंड पड़ती रहेगी.

अगर NCR की बात करें तो यहां भी कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. वहीं सुबह कोहरा/धुंध रहेगा इसके बाद मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा. नोएडा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री के आसपास बनी रहेगी. यहां घना कोहरा भी छाया रहेगा. फरीदाबाद में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है.

देश के बड़े राज्यों का हाल:

मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी हिस्सों के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने के कारण ठंड और बढ़ सकती है. इसके साथ ही घना कोहरा रहने की भी संभावना है.

दिल्ली- 4°C

लखनऊ- 6°C

जयपुर- 5°C

अमृतसर- 5°C

श्रीनगर- -5°C

अहमदाबाद- 13°C

मुंबई- 21°C

कोलकाता- 13°C

बेंगलुरु- 16°C

चेन्नई- 23°C

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×