advertisement
होली के मौके पर सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डवाइजरी जारी कर दी है. नशे में ड्राइविंग, बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने समेत अन्य ट्रैफिक की घटनाओं की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लानिंग की है.
दिल्ली पुलिस ने शहर के प्रमुख इलाकों के लिए एल्कोमीटर के साथ टीमों को तैनात कर दिया है.
ओवर-स्पीडिंग की घटनाओं की जांच के लिए विभिन्न संवेदनशील सड़कों पर इंटरसेप्टर भेजे जाएंगे.
होली के मौके पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त कर लिया जाएगा. जिन वाहनों को नाबालिग/ अनाधिकृत लोग बिना लाइसेंस के चला रहे होंगे या उससे स्टंट कर रहे होंगे, उनके मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और किसी भी तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)