Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi University में जल्द शुरू होगा हिंदू अध्ययन केंद्र! 17 सदस्यीय समिति का गठन

Delhi University में जल्द शुरू होगा हिंदू अध्ययन केंद्र! 17 सदस्यीय समिति का गठन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में Center for Hindu Studies बनाए जाने का अकादमिक परिषद के एक सदस्य ने विरोध भी किया- रिपोर्ट

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Delhi University Center for Hindu Studies </p></div>
i

Delhi University Center for Hindu Studies

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने "हिंदुओं के इतिहास" के बारे में पाठ्यक्रम शुरू करने के उद्देश्य से हिंदू अध्ययन केंद्र (Center for Hindu Studies) स्थापित करने के लिए एक 17 सदस्यीय समिति का गठन किया है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी पीटीआई ने प्रकाशित की है. इस 17 सदस्यीय पैनल की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के साउथ दिल्ली कैंपस के डायरेक्टर प्रकाश सिंह करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार अकादमिक परिषद के एक सदस्य ने इस तरह के केंद्र की आवश्यकता पर सवाल उठाया है.

साउथ दिल्ली कैंपस के डायरेक्टर प्रकाश सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी में एक हिंदू अध्ययन केंद्र की जरूरत महसूस की जा रही थी. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि “भारत भर में लगभग 23 यूनिवर्सिटीज हैं जहां हिंदू अध्ययन में कोर्स हैं. डीयू ने भी सोचा कि यहां हिंदू स्टडीज के लिए भी एक सेंटर होना चाहिए."

"हमारे पास बौद्ध अध्ययन के लिए एक केंद्र है, लेकिन हिंदू अध्ययन के लिए कोई केंद्र नहीं है. हमने सोचा कि देखते हैं कि हिंदू अध्ययन के लिए एक केंद्र खोलना व्यावहारिक है या नहीं."
प्रकाश सिंह, साउथ दिल्ली कैंपस के डायरेक्टर

उन्होंने जोर देकर कहा कि 17 सदस्यीय पैनल पहले केंद्र की व्यावहारिकता की जांच करने पर ध्यान केंद्रित करेगा और फिर उसके अनुसार पाठ्यक्रम शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि "पहले हम पोस्टग्रेजुएट और रिसर्च में कोर्स शुरू करेंगे और बाद में हम अंडरग्रेजुएट कोर्स शुरू कर सकते हैं."

प्रकाश सिंह के अनुसार कमेटी तय करेगी कि कितने कोर्स शुरू किए जाएंगे और इस साल या अगले साल से कोर्स शुरू किए जाएंगे या नहीं. साथ ही पैनल निकट भविष्य में अकादमिक परिषद के सामने फ्रेमवर्क प्रस्तुत करने की भी योजना बना रहा है.

अकादमिक परिषद के एक सदस्य ने ऐसे सेंटर का विरोध किया- रिपोर्ट

पीटीआई की इस रिपोर्ट के अनुसार अकादमिक परिषद के एक सदस्य ने केंद्र की आवश्यकता का विरोध किया है. सदस्य, जो अपना नाम नहीं बताना चाहते थे, ने कहा "दूसरे ऐसे सेंटर कहां हैं- सिख, मुस्लिम और अन्य सेंटर. यूनिवर्सिटी को इन अन्य धर्मों के लिए भी कोर्स शुरू करना चाहिए.”

(इनपुट- पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT