Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली हिंसा: अशोक नगर में एक नहीं दो मस्जिदों में हुई तोड़फोड़

दिल्ली हिंसा: अशोक नगर में एक नहीं दो मस्जिदों में हुई तोड़फोड़

गली नंबर 5 वाली मस्जिद से आधे किलोमीटर की दूरी पर एक और मस्जिद में उन्मादी भीड़ घुसी

ऐश्वर्या एस अय्यर & सुशोभन सरकार
भारत
Updated:
उन्मादी भीड़ अशोक नगर इलाके में दो मस्जिदों में घुसी और तोड़ फोड़ की
i
उन्मादी भीड़ अशोक नगर इलाके में दो मस्जिदों में घुसी और तोड़ फोड़ की
(Photo: Aishwarya Iyer/The Quint)

advertisement

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम

दिल्ली के अशोक नगर में 25 फरवरी को एक नहीं बल्कि दो मस्जिदों में घुसकर तोड़फोड़ और हिंसा की गई. 24 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक एक मस्जिद की मीनार पर 3 लोग चढ़ते और उस पर भगवा झंडा लहराने की कोशिश करते नजर आए. जिसकी खोज करने पर पता चला कि ये अशोक नगर के गली नंबर 5 की बड़ी मस्जिद है. हालांकि इसी मस्जिद से आधे किलोमीटर की दूरी पर एक और मस्जिद में उन्मादी भीड़ घुसी और तोड़-फोड़ और हिंसा की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मस्जिद का जला हुआ सामान(Photo: Aishwarya Iyer/The Quint)  
मस्जिद की जली हुई खिड़कियां(Photo: Aishwarya Iyer/The Quint)  
(Photo: Aishwarya Iyer/The Quint)  

56 साल के मोहम्मद मोइनुद्दीन की कपड़े की दुकान है. वो बताते हैं,

ये मस्जिद यहां 1980 से है. लेकिन इस इलाके में कभी साम्प्रदायिक विवाद नहीं हुए. मंदिर हो या मस्जिद या फिर चर्च हो या गुरुद्वारा. जो भी व्यक्ति इबादत की जगह को नुकसान पहुंचाता है उसे शांति से नींद नहीं आ सकती है. ये भगवान का घर है. ईश्वर, अल्लाह और गॉड एक ही हैं. 
मोहम्मद मोइनुद्दीन

चांद मस्जिद के बगल से ही अकबर कुरैशी की मीट शॉप है. उन्मादी भीड़ ने इसे तोड़ दिया. वो बताते हैं कि

उन्होंने मेरी दोनों दुकानें तोड़ दीं. मैंने नया फ्रिज खरीदा था. अब सब कुछ खत्म हो गया है. 
अकबर कुरैशी

अकबर कुरैशी के पास उनके हिंदू पड़ोसी ने कहा कि नफरत इतना सब कर सकती है यकीन नहीं हो रहा. हम हमारे मुस्लिम भाई-बहनों के साथ हैं. उनमें से एक प्रत्यक्षदर्शी पूजा दीक्षित ने बताया कि कैसे मॉब ने मस्जिद का ताला तोड़ा और लोगों को रिकॉर्ड करने से रोका. उनके पास लाठियां थीं.

अब तक 22 लोगों ने गंवाई जान

दिल्ली में पिछले तीन दिनों में जमकर हिंसा हुई. इस हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई गाड़ियां, घर और दुकानों को फूंक दिया गया. अब मामला हाईकोर्ट में पहुंचा तो हर पहलू पर चर्चा हुई. पुलिस को फटकार लगी और नेताओं के बयानों की भी जांच हुई. लेकिन देर से ही सही अब मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. दिल्ली हिंसा के इस मामले पर अब सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की नजर है. कई बैठकों के बाद अब अजित डोभाल हिंसा प्रभावित इलाके मौजपुर पहुंचे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Feb 2020,05:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT