Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस का कोहराम, दिल्ली हिंसा का हड़कंप, तस्वीरों में भारत

कोरोनावायरस का कोहराम, दिल्ली हिंसा का हड़कंप, तस्वीरों में भारत

2 से 6 मार्च के बीच कोरोनावायरस और दिल्ली हिंसा की चर्चा रही.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
हैदराबाद के एक सरकारी स्कूल में मास्क पहने छात्र.
i
हैदराबाद के एक सरकारी स्कूल में मास्क पहने छात्र.
(फोटोः PTI)

advertisement

इस हफ्ते देश ने बहुत कुछ झेला, बहुत कुछ सहा. दिल्ली हिंसा की तस्वीरें आईं तो कभी कोरोनावायरस के कहर की ऐसी तस्वीरें आईं जो डरा देती हैं. ऐसे में द क्विंट लेकर आया है पूरे हफ्ते की खबरों का लेखा-जोखा कुछ तस्वीरों में.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शिवविहार में हिंसा के बाद बर्बाद हुई संपत्तियों के पास खड़ी महिला. दिल्ली में जाफराबाद, मौजपुर, गोकुलपुरी समेत कई इलाकों में हिंसा हुई थी. 2 मार्च, (फोटोः PTI)
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शिवविहार स्थित स्कूल में हिंसा के दौरान तोड़फोड़ के बाद संपत्ति को नुकसान को देखते हुए शख्स.2 मार्च, (फोटोः PTI)
पटियाला कोर्ट हाउस के बाहर निर्भया की मां, कोर्ट ने 20 मार्च को दोषियों को फांसी के लिए डेथ वारंट जारी किया.5 मार्च (फोटोः PTI)
जयपुर में भारी बारिश के दौरान महिला भीगते हुए.5 मार्च (फोटोः PTI)
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की 808 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी आश्रय स्थापित किया गया है, अजमेर में सालाना उर्ष समारोह मनाया जा रहा.3 मार्च (फोटोः PTI)
जबलपुर नर्मदा कुंभ 2020 में शामिल होते नागा साधु.3 मार्च (फोटोः PTI)
दिल्ली हिंसा के बाद मुस्तफाबाद के ईदगाह में शरण लेते पीड़ित.3 मार्च (फोटोः PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कोरोनावायरस से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान मास्क पहने व्यक्ति.4 मार्च (फोटोः PTI)
हैदराबाद के एक सरकारी स्कूल में मास्क पहने छात्र.4 मार्च (फोटोः PTI)
जयपुर में होली की तैयारी के लिए गुलाल बनाते एक मजदूर. 3 मार्च (फोटोः PTI)
बनारस में लठ मारी होली के लिए हाथ में डंडे लिये महिला. 4 मार्च (फोटोः PTI)
नादिया में होली खेलती महिलाएं.3 मार्च (फोटोः PTI)
अमृतसर में भारी बारिश और तूफान के बाद गेंहू के फसल को दिखाते हुए किसान गुरमख सिंह और लखविंदर. 4 मार्च (फोटोः PTI)
ठाणे में पानी की सतह पर उड़ते हुए फ्लेमिंगो पक्षी.4 मार्च (फोटोः PTI)
हैदराबाद के थोक फल बाजार में मौसमी के ढेर पर लेटे हुए दो मजदूर और फल छांटते हुए दो मजदूर.2 मार्च, (फोटोः PTI)
धर्मशाला में कांगड़ा घाटी के ऊपर काले बादलों की लकीरें. 29 फरवरी, (फोटोः AP)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Mar 2020,09:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT