Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में सर्दी-कोहरे के साथ प्रदूषण की भी मार, तापमान 3 डिग्री, AQI 400 के पार

दिल्ली में सर्दी-कोहरे के साथ प्रदूषण की भी मार, तापमान 3 डिग्री, AQI 400 के पार

Delhi Weather Today: मौसम विभाग ने आज आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में सर्दी-कोहरे के साथ प्रदूषण की मार, तापमान 3 डिग्री, AQI 400 के पार</p></div>
i

दिल्ली में सर्दी-कोहरे के साथ प्रदूषण की मार, तापमान 3 डिग्री, AQI 400 के पार

क्विंट हिंदी

advertisement

दिल्ली (Delhi Weather Today) इन दिनों गिरते पारे और बढ़ते प्रदूषण की दोहरी मार से परेशान है. इसके ऊपर से घने कोहरे ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. हालत ये है कि सड़कों पर फर्राटा भरने वाली गाड़ियां अब रेंग रही हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के कई इलाकों का तापमान 1.5 से 2 डिग्री के बीच बना हुआ है, जिसके चलते ये कई पहाड़ी इलाकों से भी ज्यादा ठंडा हो गया है.

कोहरे का असर रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ रहा है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो कई को कैंसिल कर दिया गया है.

आज कैसा है दिल्ली का मौसम? 

दिल्ली में पिछले 2 दिनों की तरह आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी 25 मीटर से भी कम है. आज का न्यूनतन तापमान 3.2 °C रह सकता है. हालांकि, मौसम विभाग ने अपनी प्रेस रिलीज में आज आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है. सुबह कोहरा छाया रहेगा लेकिन दिन चढ़ने के साथ लोगों को इससे राहत मिलेगी. इसके अलावा आज दिल्ली के बाहरी इलाकों में शीतलहर चलने का भी अनुमान है.

दिल्ली में लोगों को सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. AQI 418 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में है. दिल्ली सरकार ने 12 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चारपहिया वाहनों के चलने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है.

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 48 घंटों में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी और न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाकी राज्यों का क्या है हाल?

रेल-विमान सेवाओं पर भी असर

लोग सर्दी से तो परेशान हैं ही लेकिन कोहरे के चलते रेलगाड़ियां कैंसिल हो जाने से यात्रियों को एक और समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन रेलवे ने 267 ट्रेनें रद्द की और आज भी 36 रेलगााड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

विमान सेवाएं भी मौसम की मार से अछूत नहीं हैं. दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू की फ्लाइट्स लेट हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jan 2023,08:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT