Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi में फिर कोहरे की चादर, 22 ट्रेनें लेट-5 फ्लाइट डायवर्ट

Delhi में फिर कोहरे की चादर, 22 ट्रेनें लेट-5 फ्लाइट डायवर्ट

नॉर्दर्न रेलवे क्षेत्र में कम विजिबिलिटी के कारण करीब 22 ट्रेन देरी से चल रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली में छाया घना कोहरा
i
दिल्ली में छाया घना कोहरा
(फोटो: ANI)

advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है और एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. बुधवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतन तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. घने कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम है जिससे लोगों को गाड़ियां चलाने में दिक्कत आ रही है.

कई जगहों पर विजिबिलिटी 25 मीटर

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार को पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह 5:30 बजे काफी घना कोहरा छाया रहा. IMD के अनुसार, पटियाला, बीकानेर, चुरू, हिसार, दिल्ली, बहराइच, गोरखपुर और पटना, इन सभी जगहों पर विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की गई. वहीं लखनऊ में विजिबिलिटी 50 मीटर रही.

वहीं घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेन भी देरी से चल रही हैं. नॉर्दर्न रेलवे क्षेत्र में कम विजिबिलिटी के कारण करीब 22 ट्रेन देरी से चल रही है.

आज भी दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें 1 से 8 घंटे तक लेट हैं. सबसे देर चलने वाली ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है जो 8 घंटे लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि सभी ट्रेनें कोहरे और ठंड की वजह से लेट आ रही है.

सुबह आठ बजे दिल्ली और नोएडा का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. हालांकि मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बुधवार तक कम हो जाएगा. ऐसे में ठंड कम होने की संभावना है.

दिल्ली का तापमान(फोटो : गूगल)

दिल्ली एयरपोर्ट से 5 फ्लाइट डायवर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से निकलने वाली 5 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है, क्योंकि कैप्टन कम विजिबिलिटी में लैंड कराने में प्रशिक्षित नहीं थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jan 2020,08:32 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT