ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Weather: दिल्ली में अभी कम नहीं होगी ठंड, जाने मौसम का हाल

ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली-एनसीआर में जनवरी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पश्चिमी विक्षोम के कारण मौसम का रुख लगातार बदल रहा है. शनिवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके कारण दिल्ली और उसके आसपास के कई इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी भी कम हो गई है. ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3 डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली की हवा प्रदूषित

दिल्ली-एनसीआर के हवा की गुणवत्ता की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के लोधी रोड इलाके में प्रदूषण का स्तर 179 में पीएम और पीएम 10 जो 163 के स्तर पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi-NCR का तापमान

नोएडा में भी शनिवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा में आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हरियाणा के फरीदाबाद में भी नोएडा के जैसा ही मौसम और तापमान रहेगा. गुरुग्राम में शीतलहर चलने से आज के न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. मौसम विभाग की मानें तो आज यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल कुछ दिनों तक ठंड का कहर जारी रहेगा. मंगलवार यानि 21 जनवरी को धूप निकलने से दिल्ली वासियों को ठंड से राहत मिल सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×