advertisement
न्यूनतम तापमान के ऊपर आने और कोहरे से निजात मिलने के बाद राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Today) को ठंड से फिलहाल थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आज दिन में दिल्ली का न्यूनतम तापमन 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि "आज सुबह हल्के कोहरे के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, हालांकि आज बारिश की संभावना नहीं है."
शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन शीतलहर ने लोगों को परेशान नहीं किया. बीते दिन राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया.
हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो लोगों को ठंड से मिलने वाली ये राहत ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली और जल्दी ही कड़ाके की सर्दी फिर से लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर देगी. अगले हफ्ते से तापमान में गिरावट आने की बात कही गई है. इसके लिए मौसम विभाग ने 17 जनवरी से येलो अलर्ट भी जारी किया है.
दिल्ली सिर्फ सर्दी से ही परेशान नहीं है, बल्कि उसे खराब एयर क्वालिटी का भी सामना करना पड़ा रहा है. आज भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है. आज सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 दर्ज किया गया है. शुक्रवार की शाम ये 378 था. नोएडा में प्रदूषण का स्तर 346 है, जबकि गुड़गांव में ये 327 है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)