कड़ाके की सर्दी का सामना कर रहे दिल्ली वालों को गुरुवार को धूप निकलने से सर्दी (Delhi Weather Update) से थोड़ी राहत मिली, लेकिन ये राहत जल्द ही खत्म हो सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश होने और फिर से सर्दी के लौटने की भविष्यवाणी कर दी है. इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण भी कम होने का नाम नहीं ले रहा. उत्तर भारत के सभी राज्य सर्दी के टॉर्चर से परेशान हैं.
कैसा है दिल्ली का मौसम?
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर यकीन करें तो आज भी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है, लेकिन इससे पहले 16 जनवरी से मौसम फिर करवट लेगा और तापमान फिर गिरने लगेगा. ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हो रहा है.
मौसम विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस है.
हालांकि. दिल्ली वालों के लिए सर्दी ही एकमात्र परेशानी नहीं है, बल्कि तापमान गिरने से प्रदूषण भी बढ़ने लगता है. दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर AQI 400 के स्तर को पार कर गया है.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तापमान की बात करें तो रिज में आज का न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 10 डिग्री, जाफरपुर में 10 डिग्री, पूसा में भी 10 डिग्री, लोधी रोड पर भी 10 डिग्री सेल्सियस है.
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी
मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी, तो पहाड़ों पर भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. उत्तराखंड के औली में और हिमाचल के शिमला में पहाड़ों में बर्फ की मोटी चादर देखने को मिली. इससे सैलानियों में खुशी की लहर है, लेकिन मैदानी इलाकों में तापमान गिरने की आशंका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)