Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोटबंदी में बैन हुए 500-1000 के 99.3% नोट वापस आए: RBI की रिपोर्ट

नोटबंदी में बैन हुए 500-1000 के 99.3% नोट वापस आए: RBI की रिपोर्ट

15 लाख 44 हजार करोड़ रुपए के नोट बंद किए गए थे उसमें से 15 लाख 31 हजार करोड़ वापस आए हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
500 और 1000 के पुराने नोट 
i
500 और 1000 के पुराने नोट 
(फोटो: iStock)

advertisement

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 21 महीने बाद नोटबंदी की फाइनल रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक बंद किए गए 500 और 1000 के 99.3 परसेंट नोट रिजर्व बैंक के पास वापस आ गए हैं.

आरबीआई ने बुधवार को सालाना रिपोर्ट में बताया है कि नोटबंदी से सिर्फ 13 हजार करोड़ रुपए के नोट नहीं लौटाए गए. नोटबंदी के वक्त सिस्टम में 15 लाख 44 हजार करोड़ रुपए कीमत के 500 और 1000 के नोट थे. उसमें से 15 लाख 31 हजार करोड़ बैंकों के जरिए वापस आ गए. मतलब नोटबंदी कालाधन जो लौटा वो करीब 13 हजार करोड़ रुपए ही रहा.

ये भी पढ़ें- चिदंबरम क्यों बोले नोटबंदी की कीमत 2.25 लाख करोड़ रुपए

विपक्ष का सरकार से सवाल

आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार से नोटबंदी को लेकर सवाल उठाया है. कांग्रेस ने पूछा है कि जब 99.3% पैसा वापस आ गया तो नोटबंदी का फायदा क्या हुआ. पीएम मोदी ने कहा था कि नोटबंदी की मदद से सिस्टम से काला धन बाहर हो जाएगा लेकिन अब साफ है कि नोटबंदी फेल साबित हुई है.

नोटबंदी की कहानी

करीब दो साल पहले 8 नवंबर 2016 को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीविजन चैनलों में लाइव टेलीकास्ट से नोटबंदी का ऐलान किया है. जिसमें 500 और 1000 के नोट तुरंत बंद कर दिए गए थे. पुराने नोटों को 50 दिन के अंदर बैंकों में वापस जमा करने का वक्त दिया गया था. विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए वक्त जुलाई 2017 तक था.

पीएम मोदी ने दावा किया था कि नकली नोट, कालाधन, आतंकवाद, नक्सलवाद की कमर तोड़ने के लिए नोटबंदी जरूरी है.

ये भी पढ़ें- नोटबंदी: कालाधन तो पानी में नहीं बहा, पर किसानों के अरमान बह गए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Aug 2018,12:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT