Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पॉन्डिचेरी से ऑक्सफोर्ड तक कॉलेजों में JNU हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन

पॉन्डिचेरी से ऑक्सफोर्ड तक कॉलेजों में JNU हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन

देश और विदेश के तमाम कॉलेजों में जवाहर लाल नेहरू कैंपस में हुई हिंसा के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया गया.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश और विदेश के तमाम कॉलेजों में जवाहर लाल नेहरू कैंपस में हुई हिंसा के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया गया.
i
देश और विदेश के तमाम कॉलेजों में जवाहर लाल नेहरू कैंपस में हुई हिंसा के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया गया.
फोटो:Twitter 

advertisement

देश और विदेश के तमाम कॉलेजों में जवाहर लाल नेहरू कैंपस में हुई हिंसा के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया गया. पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु यूनिवर्सिटी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने प्रदर्शन किए.

पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी की छात्रा रायजा ने कहा,

आज वह हैं कल हम हो सकते हैं. हिंसा किसी भी रूप में निंदनीय है. हम जेएनयू में अपने दोस्तों के साथ खड़े हैं.

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों ने एक संगोष्ठी के दौरान नारेबाजी की. पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता एक संगोष्ठी के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे और तभी छात्रों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी.

प्रदर्शनकारियों में छात्राएं भी शामिल थी, जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने सेमिनार हॉल से बाहर निकाला.

प्रदर्शनकारियों में से एक कनुप्रिया ने मीडिया से बात चीत में कहा कि वह जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष पर हुए हमले की कड़ी निंदा करती हैं. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदर्शन को पूर्वनियोजित कृत्य करार दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑक्सफोर्ड और कोलंबिया यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने एकजुटता दिखाते हुए मार्च किया और परिसर में छात्रों की सुरक्षा की मांग की.

आपको बता दें कि जेएनयू कैंपस में रविवार रात उस वक्त हिंसा भड़क गई थी जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था और कैंपस में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था.

इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कई घायलों को नई दिल्ली के एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. हालांकि सभी  30 से ज्यादा छात्रों को सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. 

वाम नियंत्रित जेएनयूएसयू और आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी इस हिंसा के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: JNU हिंसा पर बोलीं सोनिया गांधी,मोदी सरकार के गुंडों ने किया हमला

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Jan 2020,02:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT