advertisement
देश और विदेश के तमाम कॉलेजों में जवाहर लाल नेहरू कैंपस में हुई हिंसा के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया गया. पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु यूनिवर्सिटी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने प्रदर्शन किए.
पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी की छात्रा रायजा ने कहा,
पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों ने एक संगोष्ठी के दौरान नारेबाजी की. पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता एक संगोष्ठी के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे और तभी छात्रों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी.
प्रदर्शनकारियों में से एक कनुप्रिया ने मीडिया से बात चीत में कहा कि वह जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष पर हुए हमले की कड़ी निंदा करती हैं. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदर्शन को पूर्वनियोजित कृत्य करार दिया.
ऑक्सफोर्ड और कोलंबिया यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने एकजुटता दिखाते हुए मार्च किया और परिसर में छात्रों की सुरक्षा की मांग की.
आपको बता दें कि जेएनयू कैंपस में रविवार रात उस वक्त हिंसा भड़क गई थी जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था और कैंपस में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था.
वाम नियंत्रित जेएनयूएसयू और आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी इस हिंसा के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: JNU हिंसा पर बोलीं सोनिया गांधी,मोदी सरकार के गुंडों ने किया हमला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)