Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में बारिश से बढ़ा डेंगू का खतरा-158 केस, मलेरिया के भी 68 मामले

दिल्ली में बारिश से बढ़ा डेंगू का खतरा-158 केस, मलेरिया के भी 68 मामले

दिल्ली में डेंगू के मामले कम समय में ज्यादा तेजी से अपने पैर पसार रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में डेंगू का कहर जारी</p></div>
i

दिल्ली में डेंगू का कहर जारी

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

राजधानी दिल्ली (Delhi) में बारिश का दौर जारी है, साथ ही डेंगू, मेलरिया और चिकनगुनिया के मामले भी तेजी पकड़ रहे हैं. सोमवार को जारी हुई निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दिल्ली में अब तक डेंगू (Dengue) के 158 मामले सामने आए हैं. साथ ही मलेरिया और चिकनगुनिया के 68 और 40 मामले सामने आए हैं. हालांकि, दिल्ली में डेंगू से अब तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर महीने के आंकड़े दर्शाते हैं कि इस साल सितंबर महीने के दौरान ही दिल्ली में डेंगू के 34 मामले सामने आ चुके हैं. सितंबर महीने के शुरुआती चार दिनों में डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया था. यानी दिल्ली में डेंगू के मामले कम समय में ज्यादा तेजी से अपने पैर पसार रहे हैं.

दक्षिणी निगम में अब तक कुल 47 मामले सामने आए हैं. वहीं उत्तरी निगम क्षेत्र में 30 और पूर्वी निगम क्षेत्र में 18 मरीजों के मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) क्षेत्र में 7, दिल्ली कैंट में 2 मरीज तो वहीं 54 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हो सकी है.

दरअसल डेंगू के मच्छर साफ और स्थिर पानी में पैदा होते हैं, जबकि मलेरिया के मच्छर गंदे पानी में भी पनपते हैं. हालांकि दिल्ली में बीते दिनों जमकर बरसात हुई है जिसके कारण विभिन्न जगहों पर जल भराव की समस्या भी सामने आई है. यानी पानी जमा होने के कारण ही डेंगू का खतरा ज्यादा रहता है.

अगर इस साल में अब तक मामलों की बात करें तो दिल्ली में जनवरी महीने में डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया था. वहीं फरवरी में 2, मार्च में 5, अप्रैल में 10 मामले दर्ज किए गए थे. इसके अलावा मई महीने में 12 मामले सामने आये तो जून महीने में 7, जुलाई में 16 और अगस्त महीने में 72 मामले सामने आए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छर ज्यादा दूर तक नहीं जाते है. हालांकि जमा पानी के 50 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी हो सकती है.

दूसरी ओर निगम भी लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. मामलों की संख्या बढ़ने के साथ किस तरह इस पर काबू पाया जाए, इसपर भी चर्चा हो रही है, लेकिन इन सब कोशिशों के बावजूद मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT