advertisement
आज सावन का पहला सोमवार है. देशभर के मंदिरों में इस मौके पर भोले बाबा के दर्शन के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मध्यप्रदेश के उज्जैन से लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर तक मंदिरों के बाहर लोगों की लंबी कतारें नजर आईं.
उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुबह भस्म आरती से शुरू हुई, जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव की आराधना करने से मन की हर इच्छा पूरी हो जाती है. आपको बता दें कि सनातन धर्म में श्रावण मास या सावन के महीने का काफी महत्व है. इस एक महीने के दौरान भक्त 'देवों के देव महादेव' की आराधना करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)