ADVERTISEMENTREMOVE AD

सावन 2018:आज से शुरू श्रावण मास, अबकी बार कितने सोमवार?

सावन महीने में सोमवार का व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सनातन धर्म में श्रावण मास या सावन के महीने का काफी महत्व है. इस करीब एक महीने के दौरान भक्त 'देवो के देव महादेव' की आराधना करते हैं. इस बार सावन का महीना 28 जुलाई से शुरू हो रहा है.और रक्षाबंधन वाले दिन 26 अगस्त तक चलेगा.

इन 30 दिनों के सावन में 4 सोमवार पड़ने जा रहे हैं. पहला यानी आज 30 जुलाई से शुरू हो गया है, फिर 6, 13 और 20 अगस्त को सोमवार पड़ेगा.

आइए जानते हैं श्रावण मास की प्रमुख तारीखें:

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 28 जुलाई 2018- श्रावण मास की शुरुआत
  • 30 जुलाई 2018- सावन का पहला सोमवार
  • 06 अगस्त 2018- सावन का दूसरा सोमवार
  • 11 अगस्त 2018- अमावस्या
  • 13 अगस्त 2018- सावन का तीसरा सोमवार
  • 20 अगस्त 2018- सावन का चौथा सोमवार
  • 26 अगस्त 2018- पूर्णिमा और रक्षाबंधन

ऐसी मान्यता है कि सावन महीने में सोमवार का व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. कुछ लोग सावन के पूरे महीने भोलेनाथ की अर्चना करते हुए व्रत रखते हैं.

सावन महीने में मंगलवार का व्रत देवी पार्वती के लिए रखा जाता है. इस व्रत को मंगला गौरी व्रत कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा: मान्यताएं और भगवान बुद्ध की शिक्षा पर एक नजर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×