advertisement
मकर संक्रांति के अवसर पर देशभर के लाखों लोगों ने रविवार को गंगा में डुबकी लगाई. पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगासागर में डुबकी लगाई. जहां नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है. हर साल की तरह इस बार भी कड़ी ठंड के बावजूद सुबह से ही गंगासागर मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.
कोलकाता से करीब 150 किलोमीटर दूर दक्षिण 24 परगना जिले में गंगासागर है. समुदाय के लोग मकर संक्रांति के दिन पवित्र स्नान के लिए यहां इकट्ठा होते हैं और कपिल मुनि मंदिर में नारियल का भोग भी लगाते हैं.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)