Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंगना फ्लाइट विवाद पर DGCA: ‘फोटोग्राफी रूल तोड़ा तो रूट सस्पेंड’

कंगना फ्लाइट विवाद पर DGCA: ‘फोटोग्राफी रूल तोड़ा तो रूट सस्पेंड’

‘सस्पेंशन को तभी हटाया जाएगा जब एयरलाइंस इन नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करेगी.’

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(Photo: The Quint/Divya Talwar)
i
null
(Photo: The Quint/Divya Talwar)

advertisement

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने 12 सितंबर को ऑर्डर जारी करते हुए कहा है कि श्येड्यूल्ड पैसेंजर एयरक्राफ्ट में फोटोग्राफी से जुड़े नियम का उल्लंघन होता है तो 'उस रूट पर श्येड्यूल फ्लाइट को 2 हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा.' दसअसल कंगना रनौत की चंडीगढ़ से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में टीवी रिपोर्ट्स की भीड़ देखने को मिली थी. क्विंट की रिपोर्ट के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस मामले को उठाया था, जिसके बाद अब DGCA ने एयरलाइंस कंपनियों को हिदायद दी है.

DGCA के डिप्टी डायरेक्टर के लिखे हुए ऑर्डर में कहा गया है कि 'सस्पेंशन को तभी हटाया जाएगा जब एयरलाइंस इन नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करेगी.'

ऑर्डर के मुताबिक

'एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के नियम नंबर 13 के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी भी एयरक्राफ्ट में बिना लिखित अनुमति के फोटो नहीं लेगा. अगर कोई अनुमति लेता भी है तो ये लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान लागू नहीं होगी. साथ ही डिफेंस एयरोड्रम पर भी ये अनुमति लागू नहीं होगी. इन नियमों के मौजूद होने के बावजूद ऐसा देखा गया है कि एयरलाइंस इन नियम का सख्ती से पालन नहीं करती हैं. नियमों का इस तरह से उल्लंघन होने से सेफ्टी के नियामकों से समझौता होता है, इसलिए इसकी मंजूरी नहीं है.

(Photo: Accessed by The Quint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'कंगना की फ्लाइट' में हुआ क्या था?

जिस दिन कंगना ने मुंबई की फ्लाइट ली, उनके साथ कई मीडिया चैनलों के रिपोर्टर भी उसी फ्लाइट का टिकट लेकर मुंबई चल पड़े. फ्लाइट के मुंबई लैंड होते ही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं और बिना मास्क के रिपोर्टर धक्का मुक्की करते नजर आए. इस घटना को लेकर डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनी इंडिगो से जवाब मांगा था.

मीडिया कर्मियों के इस पूरे कारनामे को लेकर क्विंट की रिपोर्टर ने अपनी आंखों देखी बताई और इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया और जमकर गुस्सा उतारा. सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल उठने के बाद ही डीजीसीए ने इस पर संज्ञान लिया था और इंडिगो से जवाब मांगा था.

वीडियो रिपोर्ट यहां देख सकते हैं-

क्या है पूरा मामला?

दरअसल कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तकरार के बाद कंगना ने चंडीगढ़ से मुंबई की फ्लाइट ली थी. लेकिन खबरों के लिए कुछ भी कर गुजरने वाले कुछ मीडिया रिपोर्टर्स को पहले ही इस बात की खबर थी कि कंगना कौन सी फ्लाइट से मुंबई जा रही हैं. इसके बाद क्या था, कई बड़े चैनलों के रिपोर्टर्स ने अपनी सीट पहले से ही बुक करवा दी.

इस दौरान रिपोर्टर कंगना के पीछे बैठे थे. लेकिन जैसे ही विमान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर पहुंचा तो रिपोर्टर्स कंगना के पहुंचने की खबर ब्रेक करने के चक्कर में कोरोना के नियम ब्रेक कर बैठे. विमान के दरवाजे खुलने से पहले ही मीडिया के कैमरे खुल गए, विमान के अंदर ही लाइव रिपोर्टिंग शुरू हो गई और बताया गया कि आखिरकार कंगना मुंबई लैंड कर चुकी हैं, कंगना की एक झलक के लिए रिपोर्टर एक दूसरे के कंधों में भी झूल पड़े, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT