ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट इम्पैक्ट: कंगना की फ्लाइट में टूटे नियम, DGCA ने मांगा जवाब

कंगना रनौत के मुंबई आने के दौरान फ्लाइट में मची थी भगदड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी थी धज्जियां

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की गिरफ्तारी के बाद अब मीडिया चैनलों का पूरा ध्यान कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की हर मूवमेंट पर है. कंगना ने जब मुंबई आने की तारीख देकर चैलेंज किया कि कोई उन्हें रोककर दिखाए तो मीडिया को भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. जिस दिन कंगना ने मुंबई की फ्लाइट ली, उनके साथ कई मीडिया चैनलों के रिपोर्टर भी उसी फ्लाइट का टिकट लेकर मुंबई चल पड़े. फ्लाइट के मुंबई लैंड होते ही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं और बिना मास्क के रिपोर्टर धक्का मुक्की करते नजर आए. इस घटना को लेकर डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनी इंडिगो से जवाब मांगा था. जिसके बाद अब इंडिगो ने अपना जवाब सौंपा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिगो की तरफ से दी गई सफाई में कहा गया है कि इस पूरी घटना में उनकी कोई भी गलती नहीं है. इंडिगो ने अपने बयान में कहा,

“हमने डीजीसीए को अपना स्टेटमेंट भेजा है. हमारे केबिन क्रू और यहां तक कि कैप्टन ने भी सभी लोगों से प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की थी, इसके अलावा इस दौरान फोटो और वीडियो नहीं बनाने को लेकर अनाउंसमेंट भी किया गया था. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और सुरक्षा के लिहाज से अपनी सीटों पर बैठने की हिदायत भी शामिल थी.”

मीडिया कर्मियों के इस पूरे कारनामे को लेकर क्विंट की रिपोर्टर ने अपनी आंखों देखी बताई और इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया और जमकर गुस्सा उतारा. सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल उठने के बाद ही डीजीसीए ने इस पर संज्ञान लिया था और इंडिगो से जवाब मांगा था.

क्विंट के वीडियो को शेयर करते हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा ने लिखा- "करें तो करें क्या बोलें तो बोलें क्या" वहीं बॉलीवुड एक्टर कृति सेनन ने कहा,

“ये होने कैसे दिया गया. क्या हमें पता भी है कि हम एक महामारी के बीच में हैं और कोरोना केस की संख्या लगातार बढ़ रही है. हम अभी तक पीक पर भी नहीं पहुंचे हैं.”

इनके अलावा रिचा चढ्ढा ने भी क्विंट के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "अब देखना ये है कि नियम तोड़ने और फ्लाइट अटेंडेंट की न सुनने की वजह से इनमें से कितने मीडिया के लोगों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जाता है."

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लिखा- "प्रिय हरदीप पुरी, क्या आपको याद है कि आपने कुणाल कामरा के खिलाफ एक्शन लिया था. क्या आप अपनी याददाश्त को ताजा करेंगे."

क्या है पूरा मामला?

दरअसल कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तकरार के बाद कंगना ने चंडीगढ़ से मुंबई की फ्लाइट ली थी. लेकिन खबरों के लिए कुछ भी कर गुजरने वाले कुछ मीडिया रिपोर्टर्स को पहले ही इस बात की खबर थी कि कंगना कौन सी फ्लाइट से मुंबई जा रही हैं. इसके बाद क्या था, कई बड़े चैनलों के रिपोर्टर्स ने अपनी सीट पहले से ही बुक करवा दी. इस दौरान रिपोर्टर कंगना के पीछे बैठे थे. लेकिन जैसे ही विमान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर पहुंचा तो रिपोर्टर्स कंगना के पहुंचने की खबर ब्रेक करने के चक्कर में कोरोना के नियम ब्रेक कर बैठे. विमान के दरवाजे खुलने से पहले ही मीडिया के कैमरे खुल गए, विमान के अंदर ही लाइव रिपोर्टिंग शुरू हो गई और बताया गया कि आखिरकार कंगना मुंबई लैंड कर चुकी हैं, कंगना की एक झलक के लिए रिपोर्टर एक दूसरे के कंधों में भी झूल पड़े, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×