Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिग्विजय ने दिया शो का न्योता, कामरा बोले-थैंक्यू सर, जीवन बीमा चेक कर बताता हूं

दिग्विजय ने दिया शो का न्योता, कामरा बोले-थैंक्यू सर, जीवन बीमा चेक कर बताता हूं

बीजेपी विधायक ने कहा-दिग्विजय तो पाकिस्तानी आतंकियों को बुलाकर बिरयानी खिलाना चाहते हैं तो क्या मान लें?

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दिग्विजय सिंह और कुणाल कामरा</p></div>
i

दिग्विजय सिंह और कुणाल कामरा

फोटो-Alter By The Quint

advertisement

दिग्विजय सिंह(Digvijay Singh) ने कुणाल कामरा(Kunal Kamra) और मुनव्वर को भोपाल में कॉमेडी शो करने का निमंत्रण दिया. दरअसल पिछले कई दिनों से हिन्दूवादी संगठनों के विरोध के चलते दोनों के शो किये जा रहे हैं निरस्त या शो से दोनों का नाम हटाया जा रहा है.वहीं, दिग्विजय के इस बयान पर बीजेपी(BJP) विधायक रामेश्वर शर्मा ने किसी भी राष्ट्र विरोधी- हिन्दू विरोधी का शो मध्यप्रदेश में नहीं होने देने की बात कही.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा 'मैं कुणाल तुम्हारे और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूं. सारी जिम्मेदारी मेरी होगी. शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा. इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए. आओ डरो मत. अपनी सुविधानुसार तारीख व समय दो.तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट का कुणाल ने दिया जवाब

कुणाल ने ट्वीट करते हुए लिखा 'धन्यवाद सर इस तरह के निमंत्रण के लिए.जांच कर रहा हूं कि हमारे पास जीवन बीमा है या नहीं और जल्द ही आपको वापस बताते हैं.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी नेताओं का पलटवार

दिग्विजय के मुनव्वर फारूखी को कार्यक्रम करने के निमंत्रण पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा 'विघटनकारियों का ही हमेशा दिग्विजय सिंह समर्थन करते हैं और जो देश के खिलाफ रहते हैं उनका साथ देते हैं दिग्विजय.

वहीं, विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा 'जो लोग श्रीराम और माता सीता का अपमान करते हैं ऐसे किसी भी राष्ट्र विरोधी- हिन्दू विरोधी का शो भोपाल तो क्या मध्यप्रदेश में कहीं नहीं होने दूंगा.' दिग्विजय सिंह तो पाकिस्तान के आतंकवादियों को घर बुलाकर बिरयानी खिलाने की चाहत रखते हैं तो क्या वो स्वीकार कर ली जाए ? नहीं

संस्कृति बचाओ मंच के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि संस्कृति बचाओ मंच की दिग्विजय सिंह और मुनव्वर फारूकी को कड़ी चेतावनी, अगर भोपाल में देवी देवताओं का अपमान करने वाले आए तो कड़ा विरोध किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Dec 2021,08:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT