मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस बहुसंख्यकवाद की फसल काटने की कोशिश कर रही है- ओवैसी

कांग्रेस बहुसंख्यकवाद की फसल काटने की कोशिश कर रही है- ओवैसी

VHP के सुरेंद्र नैन ने कहा कि, राहुल गांधी न तो हिंदू समझते हैं और न ही हिंदुत्व.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>सुरेंद्र जैन असदुद्दीन ओवैसी</p></div>
i

सुरेंद्र जैन असदुद्दीन ओवैसी

फोटो- ट्विटर

advertisement

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जयपुर में महंगाई के खिलाफ आयोजित रैली में बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए, कहा कि मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं. अब इस बयान को लेकर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने निशाना साधा है. इसके अलावा विश्व हिंदू परिष्द (VHP) के नेता सुरेंद्र जैन (Surendra Jain) ने भी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्टीव करते हुए कहा कि,

राहुल और कांग्रेस ने हिंदुत्व के लिए जमीन तैयार की. अब वे बहुसंख्यकवाद की फसल काटने की कोशिश कर रहे हैं. 2021 में "हिंदुओं को सत्ता में लाना" एक "धर्मनिरपेक्ष" एजेंडा है। वाह!
असदुद्दीन ओवैसी

उन्होंने आगे कहा कि, भारत सभी भारतीयों का है. अकेले हिंदू नहीं, भारत सभी धर्मों के लोगों का है और उन लोगों का भी जिनका कोई विश्वास नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

असदुद्दीन ओवैसी के अलावा विश्व हिंदू परिषद के सुरेंद्र जैन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी भारतीय राजनीति के सबसे भ्रष्ट नेताओं में से एक हैं. वह न तो हिंदू समझते हैं और न ही हिंदुत्व. उन्होंने महात्मा गांधी का उल्लेख किया लेकिन प्रतीत होता है कि उन्हें पढ़ा नहीं है. गांधी जी ने कहा था, स्वराज्य का मतलब राम राज्य.

राहुल गांधी ने जयपुर में क्या कहा?

राहुल गांधी ने जयपुर की रैली में कहा कि, ये देश हिंदूओं का देश है हिंदुत्ववादियों का नहीं है और आज इस देश में महंगाई, दर्द, दुख है तो ये काम हिंदुत्ववादियों ने किया है. हिंदुत्ववादियों को किसी भी हालत में सत्ता चाहिए.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, हिंदुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता को ढूंढने और सत्ता पाने में निकाल देता है. वह सत्ता के लिए किसी को भी मार देगा. हिंदू का रास्ता सत्याग्रह होता है और हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह होता है. राहुल ने तल्ख अंदाज में कहा कि मैं हिंदू हूं और मैं किसी से नहीं डरता. चाहे सत्ता मिले या ना मिले.

इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि, हिंदू और हिंदुत्ववादी शब्द एक नहीं है, ये दो अलग-अलग शब्द हैं और इनका अर्थ भी अलग है. मैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं, महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी. चाहे कुछ भी हो जाए हिंदू सत्य को ढूंढता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT