advertisement
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जयपुर में महंगाई के खिलाफ आयोजित रैली में बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए, कहा कि मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं. अब इस बयान को लेकर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने निशाना साधा है. इसके अलावा विश्व हिंदू परिष्द (VHP) के नेता सुरेंद्र जैन (Surendra Jain) ने भी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्टीव करते हुए कहा कि,
उन्होंने आगे कहा कि, भारत सभी भारतीयों का है. अकेले हिंदू नहीं, भारत सभी धर्मों के लोगों का है और उन लोगों का भी जिनका कोई विश्वास नहीं है.
असदुद्दीन ओवैसी के अलावा विश्व हिंदू परिषद के सुरेंद्र जैन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी भारतीय राजनीति के सबसे भ्रष्ट नेताओं में से एक हैं. वह न तो हिंदू समझते हैं और न ही हिंदुत्व. उन्होंने महात्मा गांधी का उल्लेख किया लेकिन प्रतीत होता है कि उन्हें पढ़ा नहीं है. गांधी जी ने कहा था, स्वराज्य का मतलब राम राज्य.
राहुल गांधी ने जयपुर की रैली में कहा कि, ये देश हिंदूओं का देश है हिंदुत्ववादियों का नहीं है और आज इस देश में महंगाई, दर्द, दुख है तो ये काम हिंदुत्ववादियों ने किया है. हिंदुत्ववादियों को किसी भी हालत में सत्ता चाहिए.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, हिंदुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता को ढूंढने और सत्ता पाने में निकाल देता है. वह सत्ता के लिए किसी को भी मार देगा. हिंदू का रास्ता सत्याग्रह होता है और हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह होता है. राहुल ने तल्ख अंदाज में कहा कि मैं हिंदू हूं और मैं किसी से नहीं डरता. चाहे सत्ता मिले या ना मिले.
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि, हिंदू और हिंदुत्ववादी शब्द एक नहीं है, ये दो अलग-अलग शब्द हैं और इनका अर्थ भी अलग है. मैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं, महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी. चाहे कुछ भी हो जाए हिंदू सत्य को ढूंढता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined