Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डिंपल यादव चुनाव प्रचार: कभी अखिलेश के साथ दिखीं-कभी महिलाओं संग मीटिंग, Photos

डिंपल यादव चुनाव प्रचार: कभी अखिलेश के साथ दिखीं-कभी महिलाओं संग मीटिंग, Photos

Dimple Yadav-Akhilesh Yadav Mainpuri: मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए BJP और SP चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>डिंपल यादव चुनाव प्रचार: कभी अखिलेश के साथ दिखीं-कभी महिलाओं संग मीटिंग, Photos</p></div>
i

डिंपल यादव चुनाव प्रचार: कभी अखिलेश के साथ दिखीं-कभी महिलाओं संग मीटिंग, Photos

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के चलते खाली हुई मैनपुरी की लोकसभा सीट (Mainpuri Bypoll) पर उपचुनाव होने हैं. अपने गढ़ को बचाने के लिये समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रचार के लिए उतर चुके हैं. एसपी प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी प्रचार में जुटी हैं. डिंपल ने मैनपुरी में एसपी कार्यालय में बुधवार को महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा ,ये चुनाव नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के सम्मान का चुनाव है और मुझे उम्मीद है कि आप सब उनका सम्मान रखेंगे.

अखिलेश यादव के साथ डिंपल यादव भी चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.

(फोटो: फेसबुक)

डिंपल यादव के प्रचार में उतरने से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है.

(फोटो: फेसबुक)

डिंपल यादव ने बुधवार को मैनपुरी में एसपी कार्यालय पर महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.

(फोटो: फेसबुक)

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिंपल ने कहा कि हर बूथ पर एक महिला हो.

(फोटो: फेसबुक)

सपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए डिंपल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू कराई थी, कन्या विद्या धन की शुरुआत भी की थी.

(फोटो: फेसबुक)

डिंपल ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है.

(फोटो: फेसबुक)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रचार के दौरान डिंपल को कार्यकर्ताओं का खूब सर्मथन मिला.

(फोटो: फेसबुक)

डिंपल यादव ने बैठक में कहा कि देश में महंगाई अपने चरम पर है, एक गृहणी को घर को चलाना काफी मुश्किल है.

(फोटो: फेसबुक)

बैठक के दौरान डिंपल ने एक नंबर जारी करते हुए महिलाओं से अपील की, कि वह सभी इसके माध्यम से उनसे जुड़ें.

(फोटो: फेसबुक)

बैठक में महिला कार्यकर्ताओं ने डिंपल यादव के साथ तस्वीरें भी लीं.

(फोटो: फेसबुक)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT