advertisement
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर किए गए कमेंट को लेकर निशाना साधा है. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ भगवा को भी आरोपित कर दिया है.
दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका अपनी राजनीति में आकर धर्मों की लड़ाई को प्रारंभ कर रही हैं.
प्रियंका गांधी ने 30 दिसंबर को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर खूब निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि योगी ने भगवा धारण किया है, जो हिंदू धर्म का चिन्ह है लेकिन उस धर्म में रंज, हिंसा और बदले की भावना की कोई जगह नहीं है.
प्रियंका ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि वो बदला लेंगे. उनके उस बयान पर पुलिस प्रशासन कायम है. इस देश के इतिहास में शायद पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया.
प्रियंका गांधी ने नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपी पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई की जांच कराने की भी मांग की है. इसके लिए प्रियंका गांधी ने राज्यपाल को भी एक ज्ञापन सौंपा है.
(PTI के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)