Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमानवीयता की सारी हदें पार कर गई योगी सरकार: प्रियंका गांधी

अमानवीयता की सारी हदें पार कर गई योगी सरकार: प्रियंका गांधी

प्रियंका ने कहा किसदफ जफर को बेबुनियाद आरोप में जेल में डाल दिया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रियंका ने कहा किसदफ जफर को बेबुनियाद आरोप में जेल में डाल दिया गया है
i
प्रियंका ने कहा किसदफ जफर को बेबुनियाद आरोप में जेल में डाल दिया गया है
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर अमानवीयता की सारी हदें पार करने का आरोप लगाया है. प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर को बेबुनियाद आरोप में जेल में डाल दिया गया है.

प्रियंका ने 29 दिसंबर को ट्वीट किया, ''उत्तर प्रदेश सरकार ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी हैं. कांग्रेस की कार्यकर्ता सदफ जफर साफ-साफ वीडियो में पुलिस से हिंसा फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की बात कह रही हैं. पुलिस ने सदफ पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया है.''

प्रियंका ने लिखा, ‘‘सदफ के दोनों बच्चे अपनी मां की रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस संवेदनहीन सरकार ने बच्चों को अपनी मां से, बूढ़ों को अपने बच्चों से जुदा कर रखा है.’’ 

प्रियंका ने शनिवार 28 दिसंबर की रात सदफ के परिजन से लखनऊ स्थित अपने आवास पर मुलाकात की और उन्हें हिम्मत बंधाते हुए कहा कि कांग्रेस उनके साथ मजबूती से खड़ी है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने न्यूज एजेंसी ‘भाषा’ को बताया, ‘‘सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के मामले में हाल में गिरफ्तार किए गए सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी एस आर दारापुरी के परिजन से मिलने के लिए प्रियंका शनिवार को उनके घर जा रही थीं लेकिन उस दौरान मची अफरातफरी को देखते हुए सदफ के परिजन खुद उनके आवास पर पहुंचे थे.’’

लल्लू ने बताया कि प्रियंका ने सदफ की बहन और बच्चों से मुलाकात की और कहा कि पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है.

प्रियंका ने 29 दिसंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाकात की और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की. प्रियंका ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे छात्रों, किसानों, मजदूरों, गरीबों और मजलूमों की आवाज बनें. हर बूथ को मजबूत बनाया जाए.
अजय कुमार लल्लू

प्रियंका ने पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता दिवगंत सुनील श्रीवास्तव के परिजन से रायबरेली में मुलाकात कर संवेदना भी व्यक्त की. लल्लू ने बताया कि प्रियंका अभी करीब एक हफ्ते तक लखनऊ में रहेंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रियंका ने यूपी पुलिस पर लगाया था 'बदसलूकी' का आरोप

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर 28 दिसंबर को बहुत बड़ा आरोप लगाया था. CAA के खिलाफ प्रदर्शन में गिरफ्तार हुए पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी के घर जाते वक्त प्रियंका के काफिले को पुलिस ने रोक दिया था. प्रियंका ने आरोप लगाया, “पुलिस ने हमारी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि हम आगे नहीं जा सकते. हमने पूछा क्यों नहीं जा सकते तो बोले कि बस नहीं जा सकते. मैं गाड़ी से उतर गई. मुझे बेवजह रोका गया, पुलिस ने मेरा गला दबाया और रोकने की कोशिश की.”

बीजेपी ने आरोपों को बताया 'नौटंकी'

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रियंका गांधी के आरोपों को नौटंकी बताया और कहा कि इससे वोट नहीं मिलेगा. मौर्य ने ट्विटर पर लिखा कि प्रियंका की ऐसी हरकतों से बची-खुची कांग्रेस पार्टी खत्म होगी. मौर्य ने लिखा, "कांग्रेस की नेता श्रीमती प्रियंका लखनऊ की जनता का भला नहीं चाहती. नौटंकी से वोट नहीं मिलेगा, बची खुची कांग्रेस समाप्त होगी, UP का बच्चा बच्चा जानता है कांग्रेस के पास केवल फोटो खिंचवाने वाले बचे हैं. CAA को लेकर देश को गुमराह करने से कांग्रेस लोगों की नजर में खलनायक हो गई है."

एक और ट्वीट में डिप्टी सीएम मौर्य ने कांग्रेस को 'दंगा कराओ पार्टी' बताया है. मौर्य ने लिखा, "कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका वाड्रा के आचरण से लगता है कि कांग्रेस दंगा कराओ पार्टी बन गई है. देश और प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल गरीबों का विकास बिकास बर्दाश्त नहीं हो रहा. प्रदेश हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. कांग्रेस और एसपी राजनैतिक भविष्य अंधकार में देखकर बौखला गए हैं."

इसके अलावा यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दावा किया था कि प्रियंका गांधी का लखनऊ में कार्यक्रम फ्लॉप रहा, इसलिए ऐसी मनगढ़ंत बातें फैलाई जा रही हैं. सिंह ने प्रियंका के आरोपों को झूठ बताया और कहा कि ऐसी बातों से पब्लिसिटी मिल जाएगी लेकिन वोट नहीं मिलेंगे.

(भाषा के इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Dec 2019,08:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT