Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20199 महीने जेल, नौकरी से सस्पेंड, अब 2 साल बाद डॉ. कफील आरोप-मुक्त

9 महीने जेल, नौकरी से सस्पेंड, अब 2 साल बाद डॉ. कफील आरोप-मुक्त

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त 2017 में ऑक्सीजन की कमी से 60 बच्चों की मौत हो गई थी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
गोरखपुर के  बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई कई बच्चों की मौत के आरोपी हैं डॉक्टर कफील खान
i
गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई कई बच्चों की मौत के आरोपी हैं डॉक्टर कफील खान
(फोटो: ANI)

advertisement

यूपी के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन कांड में डॉक्टर कफील को बड़ी राहत मिली है. जांच के बाद डॉक्टर कफील को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है.

बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त 2017 में ऑक्सीजन की कमी से 60 बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद इस मामले में डॉक्टर कफील को सस्पेंड कर दिया गया था.

रिपोर्ट में डॉक्टर कफील को क्लीन चिट

अब दो साल बाद एक विभागीय जांच की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि डॉक्‍टर कफील को लापरवाही, भ्रष्टाचार के आरोपों और हादसे के दिन अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभाने के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है. गुरुवार को बीआरडी अधिकारियों ने रिपोर्ट की एक कॉपी डॉ. कफील को सौंपी है.

9 महीने रहना पड़ा जेल में

बता दें कि कफील खान को इन्हीं आरोपों में 9 महीने तक जेल में रहना पड़ा था. फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर हैं. हालांकि वो अब भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज से सस्पेंड हैं.

क्या सामने आया रिपोर्ट में?

डॉक्टर कफील पर लगे आरोप पर डिपार्टमेंटल इन्क्वारी चल रही थी. 18 अप्रैल 2019 को जांच अधिकारी हिमांशु कुमार, प्रमुख सचिव (स्टैंप एंड रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट) ने यूपी के चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी थी.

15 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि कफील ने लापरवाही नहीं की थी और उस रात (10-11 अगस्त 2017) हालत को काबू करने के लिए सभी तरह की कोशिशें की थीं. कफील खान ने अपने सीनियर अधिकारियों को ऑक्सीजन की कमी के बारे में पहले ही बताया था. साथ ही अपनी तरफ से ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतजाम भी किया था.

इसके अलवा रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि डॉक्टर कफील बीआरडी में इंसेफेलाइटिस वार्ड के नोडल मेडिकल ऑफिसर इन-चार्ज नहीं थे. साथ ही ये भी लिखा है कि किसी भी तरह के भुगतान, ऑर्डर, टेंडर या रख-रखाव की जिम्मेदारी उनकी नहीं थी.

बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 60 बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में डॉ. कफील समेत 9 लोगों पर आरोप लगा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Sep 2019,01:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT