Home News India डोनाल्ड ट्रंप की अहमदाबाद यात्रा: फूड इंस्पेक्टर करेंगे खाना टेस्ट
डोनाल्ड ट्रंप की अहमदाबाद यात्रा: फूड इंस्पेक्टर करेंगे खाना टेस्ट
डोनाल्ड ट्रंप एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक एक रैली भी करेंगे
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी
(फाइल फोटोः PTI)
✕
advertisement
गुजरात में डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में भी बेहद सावधानी बरती जा रही है.
ट्रंप की गुजरात यात्रा के दौरान बनने वाले खाने के मुख्य शेफ सुरेश खन्ना हैं. खन्ना के मुताबिक, पूरे खाने को पहले फूड इंस्पेक्टर टेस्ट करेंगे. इसके बाद ही इन्हें मेहमानों को परोसा जाएगा. पूरी दावत के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.
सुरेश खन्ना फॉरच्यून लैंडमार्क होटेल के शेफ हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के लिए खाना बनाने का निर्देश दिया गया है. यह खाना मेहमानों को साबरमती आश्रम की यात्रा के दौरान परोसा जाएगा. पकवानों में केवल शाकाहारी चीजें ही शामिल हैं.
खाने के पकवानों में खमण, गुजराती अदरक वाली चाय, ब्रोकोलियन-कॉर्न समोसा, आइस टी, ग्रीन टी और कुकीज़ शामिल हैं.
बता दें प्रेसिडेंट ट्रंप 24 फरवरी को भारत की दो दिनों की यात्रा पर आ रहे हैं. इस दौरान वे अहमदाबाद और आगरा भी जाएंगे.
अहमदाबाद में एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक उनकी एक बड़ी रैली भी होगी. साबरमती आश्रम में ट्रंप गांधी जी को श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी उनके साथ मौजूद होंगे. ट्रंप का अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भव्य स्वागत भी होगा.
ये है डोनाल्ड ट्रंप का पूरा कार्यक्रम:
24 फरवरी
दोपहर में डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद पहुंचेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रोडशो.
साबरमती आश्रम जाएंगे.
साबरमती आश्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति मोटेरा स्टेडियम पहुचेंगे. यहां पर स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शाम में ताजमहल का दीदार करेंगे ट्रंप. साथ में पत्नी मिलानिया भी होंगी.
रात में दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ करेंगे डिनर.