advertisement
अमेरिकी सेना ने कहा कि लाल सागर में यमन के हौथी विद्रोहियों द्वारा दागे गए एक हमलावर ड्रोन की चपेट में एक भारतीय ध्वज वाला कच्चा तेल टैंकर आ गया. यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स पर कहा, "गैबॉन के स्वामित्व वाले टैंकर एम/वी साईबाबा ने किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन क्षेत्र में एक अमेरिकी युद्धपोत को खतरे का सिग्नल भेजा गया है."
यह हमला शनिवार (23 दिसंबर) रात लगभग 10:30 बजे (IST) हुआ, जिसके कुछ घंटों बाद भारतीय तट पर एक और टैंकर पर हमला हुआ, जिसके लिए अमेरिका ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया है.
दो जहाजों ने दक्षिणी लाल सागर में गश्त कर रहे अमेरिकी नौसैनिक जहाज को सूचित किया था कि उन पर हमला हो रहा है. अमेरिकी सेना ने कहा कि उनमें से एक, नॉर्वेजियन झंडे वाला एम/वी ब्लामेनन नामक रासायनिक टैंकर था, जिस पर हमला चूक गया. दूसरा कच्चे तेल का टैंकर एम/वी साईबाबा था, जिस पर हमला हुआ.
हौथी विद्रोहियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है, जिस पर भारतीय तट के पास एमवी केम प्लूटो पर हुए हमले का आरोप लगाया गया है. उन्होंने बार-बार लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाया है और दावा किया है कि वे गाजा के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजरायल से जुड़े जहाजों को निशाना बना रहे हैं.
पेंटागन ने कहा है कि जापान के स्वामित्व वाला एमवी केम प्लूटो, जिस पर शनिवार, 23 दिसंबर को हमला हुआ था, उसे "ईरान से दागे गए" ड्रोन द्वारा निशाना बनाया गया था. लेकिन ईरान के उप विदेश मंत्री अली बघेरी ने कहा कि हौथी अपने "अपने निर्णयों और क्षमताओं" पर कार्य करते हैं.
अक्टूबर में इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से लाल सागर में नौवहन हमलों में वृद्धि हुई है. लंबी यात्राओं के लिए ईंधन की अधिक लागत के बावजूद, प्रमुख शिपिंग कंपनियों ने अफ्रीका के दक्षिणी सिरे के आसपास अपने मालवाहक जहाजों का मार्ग बदल दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)