ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका ने रूस के 4 बैकों पर लगाया बैन, बाइडेन बोले-पुतिन परिणाम भुगतेंगे

यूक्रेन पर रूस के (Russia and Ukraine) हमले के बाद अमेरिका ने रूस के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूक्रेन पर रूस के (Russia and Ukraine) हमले के बाद अमेरिका ने रूस के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. बाइडेन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध को चुना है और अब वह इसका परिणाम भुगतेंगे. हम G-7 देश मिलकर रूस को जवाब देंगे. VTB सहित रूस के 4 और बैंकों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यूक्रेन में हमारी सेना जंग के लिए नहीं जाएंगी, NATO के सभी देशों को हमारा समर्थन रहेगा. ये हम सबके लिए एक खतरनाक समय है. निर्यात नियंत्रण रूस के उच्च-तकनीकी आयात के आधे से अधिक को बंद किया जाएगा. हम रूस के साइबर हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं.

साथ ही बाइडेन ने पुतिन से बातचीत की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करने की मेरी कोई योजना नहीं है. वह पूर्व सोवियत संघ को फिर से स्थापित करना चाहते हैं, मुझे लगता है कि उनकी महत्वाकांक्षा उस जगह के बिल्कुल विपरीत है जहां इस समय हम हैं.

0

हमले में 137 लोगों की गई जान

बता दें कि रूस के हमले में यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन में रूसी सेना के बड़े पैमाने पर हमले के बाद गुरुवार को 137 यूक्रेनियन नागरिक मारे गए हैं. जेलेंस्की के मुताबिक यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लगभग 316 नागरिक घायल हुए हैं.

रूस के हमले के बाद से यूक्रेन में करीब एक लाख लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए हैं और कई हजार लोग देश छोड़कर चले गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×