advertisement
जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. बीएसएफ के हाथ एक बड़ा ड्रोन लगा है, जिसमें हथियार सप्लाई हो रहे थे. जैसे इस ड्रोन को देखा तो बीएसएफ ने पहचान करते हुए पता लगाया कि ये सेना का नहीं है. इसके बाद ड्रोन को गोली मारकर नीचे गिराया गया. लेकिन जब उसके पास जाकर देखा तो उसमें काफी मात्रा में खतरनाक हथियार बांधे गए थे.
बीएसएफ को जिस तरह के हथियार इस ड्रोन से मिले हैं, उनसे आशंका जताई जा रही है कि आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. इस घटना को लेकर बीएसएफ जम्मू फ्रंटीयर के आईजी एनएस जामवाल ने कहा,
इस ड्रोन से बंधी हुई एक अमेरिकन कार्बाइन गन भी बरामद हुई है. इसके अलावा दो मैगजीन और 7 हैंड ग्रेनेड भी ड्रोन के साथ सप्लाई किए जा रहे थे. हालांकि आतंकियों तक पहुंचने से पहले ही बीएसएफ की नजर इस पर पड़ी और ड्रोन को नीचे गिराया गया. फिलहाल सभी हथियारों को बीएसएफने अपने कब्जे में ले लिया है.
सुरक्षाबलों को ये यकीन है कि पाकिस्तान से ही आतंकियों की मदद के लिए ये हथियार सप्लाई किए जा रहे थे, लेकिन फिर भी इसकी जीपीएस ट्रैकिंग हो रही है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर इसे कहां से उड़ाया जा रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)