Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर में उड़ रहा था हथियारों से भरा ड्रोन, BSF ने मार गिराया

कश्मीर में उड़ रहा था हथियारों से भरा ड्रोन, BSF ने मार गिराया

ड्रोन में बांधे गए थे काफी ज्यादा एडवांस हथियार, ग्रेनेड भी मिले

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ड्रोन में बांधे गए थे काफी ज्यादा एडवांस हथियार, ग्रेनेड भी मिले
i
ड्रोन में बांधे गए थे काफी ज्यादा एडवांस हथियार, ग्रेनेड भी मिले
(फोटो:ANI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. बीएसएफ के हाथ एक बड़ा ड्रोन लगा है, जिसमें हथियार सप्लाई हो रहे थे. जैसे इस ड्रोन को देखा तो बीएसएफ ने पहचान करते हुए पता लगाया कि ये सेना का नहीं है. इसके बाद ड्रोन को गोली मारकर नीचे गिराया गया. लेकिन जब उसके पास जाकर देखा तो उसमें काफी मात्रा में खतरनाक हथियार बांधे गए थे.

बीएसएफ को जिस तरह के हथियार इस ड्रोन से मिले हैं, उनसे आशंका जताई जा रही है कि आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. इस घटना को लेकर बीएसएफ जम्मू फ्रंटीयर के आईजी एनएस जामवाल ने कहा,

“जिस तरह के हथियार हमने इस ड्रोन से बरामद किए हैं, उनसे यही लगता है कि जिसने भी ये भेजा था वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. इसमें कोई शक नहीं है कि ये ड्रोन पाकिस्तान से आया है.”
7 हैंड ग्रेनेड भी ड्रोन के साथ सप्लाई किए जा रहे थे(फोटो:ANI)

अमेरिकन कार्बाइन भी बरामद

इस ड्रोन से बंधी हुई एक अमेरिकन कार्बाइन गन भी बरामद हुई है. इसके अलावा दो मैगजीन और 7 हैंड ग्रेनेड भी ड्रोन के साथ सप्लाई किए जा रहे थे. हालांकि आतंकियों तक पहुंचने से पहले ही बीएसएफ की नजर इस पर पड़ी और ड्रोन को नीचे गिराया गया. फिलहाल सभी हथियारों को बीएसएफने अपने कब्जे में ले लिया है.

ड्रोन से बंधी हुई एक अमेरिकन कार्बाइन गन भी बरामद हुई(फोटो:ANI)

सुरक्षाबलों को ये यकीन है कि पाकिस्तान से ही आतंकियों की मदद के लिए ये हथियार सप्लाई किए जा रहे थे, लेकिन फिर भी इसकी जीपीएस ट्रैकिंग हो रही है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर इसे कहां से उड़ाया जा रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jun 2020,04:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT