advertisement
आतंकियों के साथ कार में पकड़े गए जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देविंदर सिंह को 13 जनवरी को सस्पेंड कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में सामने आया है कि सिंह ने अपने साथ पकड़े गए आतंकियों को अपने घर में पनाह दी थी.
घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ते हुए अधिकारियों ने बताया कि दो आतंकियों- हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू जिला कमांडर नवीद बाबा और अल्ताफ- को इरफान नाम का एक वकील (जिसे पुलिस ने आतंकी समूहों का ओवरग्राउंड वर्कर बताया है) 10 जनवरी को अधिकारी के घर ले गया था. इन तीनों को ही सिंह के साथ कार में पकड़ा गया था.
बताया जा रहा है कि सिंह 11 जनवरी को ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहे. उसी दिन पुलिस की एक टीम ने उनको आतंकियों के साथ कुलगाम स्थित मीर बाजार से पकड़ा था. अधिकारियों के मुताबिक, सिंह ने 12 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक की छुट्टियों का अनुरोध किया था.
पुलिस ने सिंह के घर पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 2 पिस्टल और एक एके राइफल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सिंह का नाम विवादों में घिरा है. इससे पहले संसद हमले के मामले में फांसी पर चढ़ाए गए अफजल गुरु ने 2013 की अपनी एक चिट्ठी में लिखा था कि सिंह ने ही उसे संसद हमले के सह आरोपी ‘‘मोहम्मद’’ को साथ लेकर ‘‘दिल्ली जाने और उसके लिए मकान किराए पर लेने और कार खरीदने को कहा था.’’ उस वक्त सिंह विशेष अभियान समूह में डीएसपी थे.
अधिकारियों ने बताया कि उस वक्त सिंह पर लगे आरोपों को साबित करने के लिए पुख्ता सबूत नहीं मिले, लेकिन आतंकवादियों को लेकर जाते वक्त हुई उनकी गिरफ्तारी ने अफजल गुरु द्वारा लगाए गए आरोपों को फिर से जिंदा कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)