advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी के 61 कॉलेजों के 54 अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है.
आर्ट्स और कॉमर्स की विस्तृत कट अॉफ लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
साइंस की विस्तृत कट अॉफ लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
बीए (प्रोग्राम): 96.25%
इंग्लिश(ऑनर्स): 97.25%
बीकॉम (ऑनर्स): 97.5%
इकनॉमिक्स (ऑनर्स): 98%
मैथ (ऑनर्स): 97%
फिजिक्स (ऑनर्स): 97.33%
इंग्लिश: 98%
फिजिक्स: 98%
इकनॉमिक्स (ऑनर्स): 98%
अप्लाइड साइकोलॉजी: 97%
इकनॉमिक्स: 97%
मैथमेटिक्स : 97%
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) की लिस्ट मुताबिक भी बीकॉम (ऑनर्स) के अंतर्गत जनरल कैटेगरी के लिए कटअॉफ 97.75% रखा गया है, जबकि बीए (इकनॉमिक्स) के लिए जनरल कैटेगरी का कटऑफ 98.50% है.
इस बार डीयू में करीब 56,000 हजार सीटों के लिए 2.5 लाख स्टूडेंट ने अप्लाई किया है. पहली कट ऑफ में क्वॉलिफाई करने वाले स्टूडेंट 30 जून से 2 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे. दूसरी लिस्ट 5 जुलाई को आएगी.
इस बार पिछले साल के मुकाबले कट-ऑफ ज्यादा रहने के आसार हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार सिर्फ पांच कटऑफ लिस्ट ही जारी की जाएंगी. पांचवीं लिस्ट के बाद सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग होगी.
पहली कटऑफ के लिए एडमिशन दो दिन तक चलेगा. कट ऑफ लिस्ट के आधार पर जिन कोर्सों में एडमिशन होगा उसके लिए कैंडिडेट को इन डॉक्यूमेंट को तैयार रखें.
सारी प्रोसेस के बाद स्टूडेंट को फिर फीस देकर सीट पक्की कर लें
ये भी पढ़ें- ये हैं DU के 7 वोकेशनल कोर्स, जिनमें एडमिशन यानी नौकरी की गारंटी!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)