Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DU Admission: कॉलेजों ने जारी की पहली कटऑफ लिस्ट, यहां देखें

DU Admission: कॉलेजों ने जारी की पहली कटऑफ लिस्ट, यहां देखें

DU cut off 2018: जानिए यहां कब-कब आएगी कटऑफ लिस्ट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
डीयू में करीब 56,000 हजार सीटों के लिए 2.5 लाख स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है.
i
डीयू में करीब 56,000 हजार सीटों के लिए 2.5 लाख स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी के 61 कॉलेजों के 54 अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है.

आर्ट्स और कॉमर्स की विस्तृत कट अॉफ लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

साइंस की विस्तृत कट अॉफ लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

हंसराज कॉलेज

बीए (प्रोग्राम): 96.25%

इंग्लिश(ऑनर्स): 97.25%

बीकॉम (ऑनर्स): 97.5%

इकनॉमिक्स (ऑनर्स): 98%

मैथ (ऑनर्स): 97%

फिजिक्स (ऑनर्स): 97.33%

हिंदू कॉलेज

इंग्लिश: 98%

फिजिक्स: 98%

इकनॉमिक्स (ऑनर्स): 98%

गार्गी कॉलेज

अप्लाइड साइकोलॉजी: 97%

इकनॉमिक्स: 97%

मैथमेटिक्स : 97%

किरोड़ीमल कॉलेज ने बीकॉम के लिए सबसे ऊंची कट ऑफ लिस्ट जारी की है. यहां बीकॉम में 97.75 % वालों को एडमिशन मिलेगा, पिछले साल के मुकाबले कट-ऑफ में 0.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) की लिस्ट मुताबिक भी बीकॉम (ऑनर्स) के अंतर्गत जनरल कैटेगरी के लिए कटअॉफ 97.75% रखा गया है, जबकि बीए (इकनॉमिक्स) के लिए जनरल कैटेगरी का कटऑफ 98.50% है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बार डीयू में करीब 56,000 हजार सीटों के लिए 2.5 लाख स्टूडेंट ने अप्लाई किया है. पहली कट ऑफ में क्वॉलिफाई करने वाले स्टूडेंट 30 जून से 2 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे. दूसरी लिस्ट 5 जुलाई को आएगी.

इस बार पिछले साल के मुकाबले कट-ऑफ ज्यादा रहने के आसार हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार सिर्फ पांच कटऑफ लिस्ट ही जारी की जाएंगी. पांचवीं लिस्ट के बाद सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग होगी.

DU cut off 2018: कब कब आएगी कटऑफ लिस्ट

  • फर्स्ट कटऑफ: 18 जून 2018
  • सेकेंड कटऑफ: 25 जून 2018
  • थर्ड कटऑफ: 30 जून, 2018
  • फोर्थ कटऑफ: 7 जुलाई 2018
  • फिफ्थ कटऑफ: 12 जुलाई 2018

इन बातों का रखें ध्यान

पहली कटऑफ के लिए एडमिशन दो दिन तक चलेगा. कट ऑफ लिस्ट के आधार पर जिन कोर्सों में एडमिशन होगा उसके लिए कैंडिडेट को इन डॉक्यूमेंट को तैयार रखें.

  • 10वीं बोर्ड का सर्टिफिकेट
  • 10वीं बोर्ड की मार्कशीट
  • 12वीं बोर्ड का सर्टिफिकेट
  • 12वीं बोर्ड की मार्कशीट
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • एससी/एसटी या कोई भी जाति प्रमाणपत्र
  • कॉलेज या स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट '
  • अपने सर्टिफिकेट की एक कॉपी ले जानी होगी जिसे सेल्फ अटेस्ट करना होगा
  • दो से ज्यादा खुद से अटेस्ट किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

सारी प्रोसेस के बाद स्टूडेंट को फिर फीस देकर सीट पक्की कर लें

ये भी पढ़ें- ये हैं DU के 7 वोकेशनल कोर्स, जिनमें एडमिशन यानी नौकरी की गारंटी!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jun 2018,01:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT